जौनपुर. सीबीआई ने रेलवे की तत्काल टिकटों में धांधली के आरोप में अपने ही सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर अजय गर्ग को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा सीबीआई ने तत्काल टिकट में धांधली के मामले में देशभर में 14 जगहों पर छापेमारी भी की है. अजय गर्ग पर आरक्षण प्रणाली का अवैध सॉफ्टवेयर तैयार करने का आरोप है. गर्ग के बनाए सॉफ्टवेयर से एक ही बार में सैकड़ों तत्काल टिकटों का आरक्षण कर लिया जाता था. इनके अलावा सीबीआई ने 10 एजेंटों की पहचान की है.
गिरफ्तार किए गए सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर की पहचान अजय गर्ग के रूप में हुई है. अजय गर्ग सीबीआई में असिस्टेंट प्रोग्रामर के पद पर तैनात है. गर्ग को उसके साथी समेत सीबीआई ने ही गिरफ्तार किया है. आरोप है कि अजय गर्ग ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर डेवलप किया था, जो सीधा आईआरसीटीसी के तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में सेंध लगाता था. सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि अजय के साथी अनिल गुप्ता को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले स्थित उसके घर से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया.
इसके बाद सीबीआई ने रात भर छापेमारी की. सीबीआई ने दिल्ली, मुंबई और जौनपुर में 14 स्थानों पर छापेमारी की. जहां से 89.42 लाख रुपये की नकदी, 61.29 लाख रुपये के सोने के गहने जिसमें एक किलो की दो सोने की छड़ें, 15 हार्ड डिस्क, 52 मोबाइल फोन, 24 सिम कार्ड, 10 नोटबुक, छह राउटर,15 लैपटॉप, चार डोंगल और 19 पेन ड्राइव के साथ-साथ अभियुक्तों के परिसर और अन्य लोगों के परिसर से कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है.
अजय गर्ग को साकेत की एक विशेष अदालत में बुधवार को पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया. गर्ग ने 2012 में सीबीआई में सहायक प्रोग्रामर के तौर पर अपनी सेवाएं शुरू की थी. उसका चयन एक प्रक्रिया के तहत किया गया था. इससे पहले वह 2007 से 2011 के बीच आईआरसीटीसी के लिए काम करता था. वहीं उसे रेलवे टिकटिंग सिस्टम के बारे में गहराई से पता चला.
Xiaomi Mi A1: एंड्रॉयड ओरियो अपडेट में ग्राहकों को मिलेंगे Fast Charging जैसे शानदार फीचर्स!
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…