नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट में पेश किया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के एक मामले में गिरफ्तार किया है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत कुछ घंटों की पूछताछ के बाद सोमवार को सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया था।
इससे पहले जनवरी माह में सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी की चर्चा थी। इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा था। अपनी गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी को लगता है कि हम भी पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी जी (पूर्व सीएम) की तरह डरेंगे तो वो गलत हैं। मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि ईडी के साथ-साथ सीबीआई, इनकम टैक्स सभी को भेजें, हम किसी से नहीं डरते।
इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला था। चुनाव प्रचार के बाद पंजाब से लौटते ही केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हमें सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी सरकार हमारे स्वास्थ्य मंत्री को गिरफ्तार करवा सकती है। सीएम ने अपनी डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह गिरफ्तारी पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए हो सकती है। हालांकि सत्येंद्र जैन ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। अब तीन महीने बीत जाने के बाद फिर से यह बात सामने आई है कि सत्येंद्र जैन को ईडी ने गिरफ्तार किया है।
मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।