पटना। सीबीआई ने आम्रपाली ग्रुप के एमडी अनिल शर्मा के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया है। उनके साथ 6 अन्य लोगों के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज किया गया है। ये केस साल 2014 में हुई बालिका विद्यापीठ के पूर्व सचिव की हत्या के मामले में दर्ज किया गया है। बता दें कि इस मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट ने सीबीआई ने केस दर्ज करने का आदेश जारी किया था। इसके बाद केंद्रीय एजेंसी की तरफ से ये कार्रवाई की गई है।
यह मामला साल 2014 का है, जब मशहूर शिक्षण संस्थान बालिका विद्यापीठ के सचिव डॉ शरद चंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में स्थित उनके आवास पर तब गोली मारी गई थी, जब वह बैठकर अखबार पढ़ रहे थे। इस मामले की शुरूआती जांच स्थानीय पुलिस ने की थी, लेकिन बाद में केस को सीआईडी को सौंप दिया गया था। इसके बाद भी जब जांच पर लगातार सवाल उठते रहे तो शरद की चंद्र की पत्नी की याचिका पर हाल ही में पटना हाईकोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए। इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया।
गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई की एफआईआर में कहा गया है कि आम्रपाली ग्रुप के एमडी अनिल शर्मा ने बालिका विज्ञापीठ ट्रस्ट को अपने चार साथियों के साथ मिलकर हड़प लिया। इसके बाद उन्होंने जबरन ट्रस्ट से शरद चंद्र को हटा। जब दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ा तो बालिका विज्ञापीठ की आय पर भी एक पर्सनल अकाउंट खोलकर कब्जा कर लिया गया। शरद चंद्र मौत से पहले तक लगातार इसे लेकर आवाज उठाते रहे, इसका नतीजा ये हुआ कि उनके घर पर हमला किया गया और लगातार धमकी दी गई। आखिरकार 2014 में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…