CBI Accused Rakesh Asthana in bribery case: सीबीआई के उच्चाधिकारियों में रार के चलते एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप चल रहे हैं. ऐसे में सीबीआई ने अपने ही स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर रिश्वत के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
नई दिल्ली. CBI Special Director Rakesh Asthana Accused in bribery Case: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेंस्टिगेशन (CBI) ने रिश्वत के मामले में अपने ही विभाग के नंबर 2 के अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज की है. सूत्रों का कहना है कि रिश्वत लेने के आरोप में राकेश अस्थाना के खिलाफ 15 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया है. राकेश अस्थाना पर मोईन कुरैशी का केस खारिज करने के बदले में रिश्वत लेने का आरोप है. पटियाला हाउस कोर्ट में इस मामले में आरोपी मनोज प्रसाद का बयान दर्ज किया गया है जो कि इस मामले का मध्यस्थ बताया जा रहा है जो कि मनोज प्रसाद दुबई में रहता है.
इस मामले में सना सतीश का भी बयान दर्ज किया गया है जो कि हैदराबाद का एक कारोबारी है. सना सतीश पर आरोप है कि वह मोइन के लिए पैसे का इंतजाम कर रहा था जो कि मनोज के जरिए राकेश अस्थाना को दी जा रही थी. सीबीआई ने मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, CBI डायरेक्टर ने 21 सितंबर को राकेश अस्थाना के खिलाफ बयान भी जारी किया था. CBI डायरेक्टर द्वारा जारी किए बयान में राकेश अस्थाना के खिलाफ छह मामलों की जांच कही थी.
बताया जा रहा है कि राकेश अस्थाना पर संदेसारा ग्रुप से भी पैसे लेने का आरोप है. इस मामले की शिकायत सीवीसी से की गई थी. राकेश अस्थाना ने इससे पहले CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा के खिलाफ CVC और PMO से शिकायत की थी. इस शिकायत में राकेश अस्थाना ने सीबीआई डायरेक्टर पर दखलअंदाजी का आरोप लगाया था. सूत्रों का कहना है कि राकेश अस्थाना ने हैदराबाद के किसी शख्स का एक पत्र में जिक्र किया है जिसमें सीबीआई डायरेक्टर पर दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. राकेश अस्थाना और सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के बीच महीनों से झगड़ा चल रहा है.