CBI ने समीर वानखड़े पर दर्ज किया मामला, Aryan Khan से 25 करोड़ वसूलने की साजिश का आरोप

मुंबई: CBI ने ड्रग्स-ऑन-क्रूज केस में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के परिवार से कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में NCB के तत्कालीन मुंबई जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े और साथ ही 4 अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है।. CBI ने यह सूचना दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एनसीबी के तत्कालीन अधीक्षक विश्व विजय सिंह, तत्कालीन खुफिया अधिकारी आशीष रंजन, 2 आम नागरिक केपी गोसावी और सनबाइल डिसूजा और अज्ञात अन्य शामिल हैं।

बयान दर्ज कराने के लिए वानखेड़े को बुलाया जाएगा

इतना ही नहीं CBI अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शाहरुख खान के परिवार ने उन्हें ड्रग केस में बचाने के लिए 50 लाख रुपये का भुगतान भी किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में वह समीर वानखेड़े को जांच में शामिल होने और इस मामले पर अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाएंगे।

इतना ही नहीं CBI का कहना है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सतर्कता विभाग की शिकायत के बाद भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत तत्काल एफआईआर दर्ज की गई।

शाहरुख खान से 25 करोड़ वसूलने की साजिश

CBI के मुताबिक, समीर वानखेड़े और उनकी जांच टीम के सदस्य, कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर ड्रग्स रेड केस में अरेस्ट हुए आरोपियों के परिवारों से 25 करोड़ रुपये वसूलना चाहते थे. CBI के केस में गवाही देने वालों में से एक प्रभाकर सैल ने खुलासा किया कि उसके मालिक, के.पी. गोसावी ने बताया था कि उन्होंने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की हैं, जिसमें से आधे वानखेड़े को दिए जाएंगे और बाकी की बची हुई रकम वे खुद रख लेंगे.

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल अक्टूबर साल 2021 के दौरान एनसीबी के मुंबई ज़ोन में कॉर्डेलिया क्रूज़ पर कई व्यक्तियों द्वारा ड्रग्स के सेवन और कब्जे के बारे में जानकारी मिली थी। इस दौरान एनसीबी के अधिकारियों ने कॉर्डेलिया क्रूज़ पर छापा मारा तो उस क्रूज पर आर्यन खान भी सवार थे।

ये भी पढ़ें

Tags

aryan khan casearyan khan drugs casebi files corruption case against sameer wankhedecbi registers case against sameer wankhedecbi registers case against sameer wankhede in conncbi registers corruption case against sameer wankhedencb sameer wankhedencb zonal director sameer wankhedeSameer Wankhedesameer wankhede corruption casesameer wankhede interviewSameer Wankhede latest Newssameer wankhede ncbsameer wankhede ncb officerSameer Wankhede News
विज्ञापन