आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. सीबीआई की टीम ने दिल्ली डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉक्टर ऋषि राज के लॉकर पर छापेमारी की थी, जिसमें सत्येंद्र जैन की करोड़ों की संपत्ति के कागजात मिले हैं. हालांकि मामले में सीबीआई का कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ पाएंगे.
नई दिल्ली. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. दिल्ली डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉक्टर ऋषि राज के लॉकर की जांच में सत्येंद्र जैन की बेनामी संपत्ति के कागजात मिले हैं. इस लॉकर से सत्येंद्र जैन की करोड़ों की बेनामी संपत्ति के कागजात बरामद हुए हैं. सीबीआई की टीम ने रविवार को डॉक्टर ऋषि राज के लॉकर पर छापेमारी की थी जिसकी वजह से से सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
सीबीआई ने डॉ. ऋषि राज के घर से 41 चेक बुक और तीन संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद किए हैं. जिनमें से कई पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का नाम लिखा हुआ है. हालांकि सीबीआई का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वे इस मामले में कुछ भी कह पाएंगे. इस मामले में सीबीआई डॉ. ऋषि राज से पूछताछ कर इसकी पड़ताल में जुटी है.
बता दें कि डॉ. ऋषि राज और प्रदीप शर्मा को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इनपर एक ब्लैक लिस्ट कंपनी को फिर से काम देने के बदले 4.73 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है. सीबीआई ने इसी मामले को लेकर छापेमारी की थी. ऋषि के घर छापा मारने पर सीबीआई को 41 चेक बुक और तीन संपत्तियों के दस्तावेज के साथ एक लॉकर में दो करोड़ कैश जमा कराने की रसीद भी बरामद हुई है. इस लॉकर में मिले सबूत वाकई सच हुए तो सिर्फ सत्येंद्र जैन ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की साख पर भी सवाल खड़े हो जाएंगे. साथ ही भ्रष्टाचार मिटाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी पर विपक्ष को हमला करने का भरपूर मौका मिलेगा.
कानपुरः CBI ने GST कमिश्नर संसार सिंह को गिरफ्तार किया, 1.5 लाख की रिश्वत लेने का है आरोप