Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI Raids Govt Departments: सीबीआई की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी मुहिम, देशभर में 150 जगहों पर की छापेमारी

CBI Raids Govt Departments: सीबीआई की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी मुहिम, देशभर में 150 जगहों पर की छापेमारी

CBI Raids against Corruption: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने शुक्रवार को देशभर में अलग-अलग 150 जगहों पर छापेमारी की है. सीबीआई ने रेलवे और कोयला समेत अन्य सरकारी विभागों को अपनी रडार पर लिया है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के निर्देशानुसार इन विभागों में भ्रष्टाचार के संदिग्ध मामलों के तहत छापेमारी की गई है. हालांकि अभी तक अभी तक कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है और इस बारे में आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.

Advertisement
CBI Raids against Corruption Government departments
  • August 30, 2019 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो, सीबीआई ने शुक्रवार को देशभर में करीब 150 जगहों पर छापेमारी की है. सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जिसमें कई सरकारी दफ्तर भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार के निर्देशानुसार सीबीआई ने शुक्रवार को संदिग्ध भ्रष्टाचार के मामलों को देखते हुए अभियान चलाया. इनमें कोयला विभाग, रेलवे समेत कई प्रमुख सरकारी विभाग शामिल हैं.

हालांकि अभी तक सीबीआई छापेमारी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं आई है. साथ ही किसी के गिरफ्तार होने की भी कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने संदिग्ध विभागों में छापेमारी कर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की यदि जांच में प्रथमदृष्टया कोई सबूत पाया जाता है तो तुरंत केस दर्ज कर मामला चलाया जाएगा.

सीबीआई ने शुक्रवार को कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है. फिलहाल इन जगहों पर सीबीआई की जांच जारी है. सरकार की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. साथ ही अभी तक किसी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने रेलवे, कोयला, माइनिंग, बीएसएनएल, सरकारी बैंक, एफसीआई, सरकारी कंपनियों, जीएसटी, सरकारी मेडिकल संस्थान, बंदरगाहों, परिवहन समेत अन्य कई सरकारी विभागों में छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया है.

P Chidambaram CBI Custody Extended By 4 Days: आईएनएक्स मीडिया केस में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की सीबीआई रिमांड 4 दिन के लिए 30 अगस्त तक बढ़ी, जानिए राउज एवेन्यू कोर्ट में वकीलों ने क्या कहा

DK Shiv Kumar Plea Rejected by High Court in Money Laundering Case: रॉबर्ट वाड्रा, पी चिदंबरम, अहमद पटेल के बेटे दामाद के बाद कर्नाटक कांग्रेस के संकटमोचक डीके शिवकुमार ईडी के शिकंजे में, पेशी नोटिस पर हाई कोर्ट से राहत नहीं

Tags

Advertisement