नई दिल्ली: आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई ने एक बार फिर छापेमारी की है. जहां ये छापेमारी दिल्ली, गाजियाबाद समेत 19 जगहों पर की गई है. हैरानी की बात ये है कि छापेमारी में CBI को करीब 20 करोड़ रुपये की नकदी मिली है. दरअसल यह छापेमारी CBI ने जलशक्ति मंत्रालय के तहत आने वाली वैपकोस वाटर एंड कंसल्टेंसी के पूर्व CMD राजेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ की गई है. राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार के खिलाफ CBI ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज़ किया है.
आय से अधिक संपत्ति मामले के अंतर्गत केंद्रीय अन्वेंषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने छापेमारी की है। इस बार छापेमारी जलशक्ति मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी वैपकोस वाटर एंड कंसल्टेंसी के पूर्व सीएमडी के घर की है। पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता के कई ठिकानों में करोड़ो रुपए नकदी बरामद हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व सीएमडी के दिल्ली, गाजियाबाद समेत कुल 19 ठिकानों पर छापेमारी हुई है। इस छापेमारी में सीबीआई को 20 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई है। यहां पर कई रुपयो से भरे ब्रीफकेस बरामद हुए हैं। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले के अंतर्गत ये कार्रवाई की गई है।
बता दें कि अधिकारियों के अनुसार पूर्व सीएमडी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इस दौरान 20 करोड़ की नकदी के साथ-साथ कई किमती सामान भी बरामद हुए हैं।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…