मुंबई: सीबीआई ने शुक्रवार (12 मई) को एनसीबी मुंबई जोन के पूर्व चीफ समीर वानखेड़े के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. CBI ने जानकारी दी है कि समीर वानखेड़े के परिसरों पर छापेमारी की गई है. ये छापेमारी आर्यन खान क्रूज केस से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में की गई है. CBI (Central Bureau of […]
मुंबई: सीबीआई ने शुक्रवार (12 मई) को एनसीबी मुंबई जोन के पूर्व चीफ समीर वानखेड़े के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. CBI ने जानकारी दी है कि समीर वानखेड़े के परिसरों पर छापेमारी की गई है. ये छापेमारी आर्यन खान क्रूज केस से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में की गई है.
CBI (Central Bureau of Investigation) registers a case against former Mumbai NCB zonal director Sameer Wankhede and three others in connection with a corruption case related to the Aryan Khan cruise case. The agency raided 29 locations in Mumbai, Delhi, Ranchi (Jharkhand) and… pic.twitter.com/Dw3CDru57q
— ANI (@ANI) May 12, 2023
सीबीआई ने बताया कि दिल्ली, मुंबई और रांची समेत 29 जगहों पर छापे मारे गए हैं. एक न्यूज एजेंसी के हवाले से जांच एजेंसी ने जानकारी दी कि ये मामला बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नहीं फंसाने के बदले में 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने से जुड़ा है. समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ बरामदगी मामले में आर्यन खान को ना फंसाने के लिए ये रिश्वत ली थी. इस आरोप में वानखेड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
बता दें, उस समय वानखेड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोन के चीफ थे जब क्रूज पर छापा मारा गया था. इसी क्रूज़ से बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा समेत अन्य लोग ड्रग्स लेने के आरोप में अरेस्ट हुए थे. ये गिरफ्तारी दो अक्टूबर 2021 को हुई थी. चार हफ़्तों तक आर्यन खान हिरासत में रहे थे जिसे लेकर सवाल उठाए गए थे. खुद गवाह ने भी गड़बड़ी का आरोप लगाए थे जिसके बाद मई 2022 में NCB ने कहा की आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है इसलिए उन्हें क्लीनचिट दे दिया गया.
Weather Today News: Himachal और Kashmir में बर्फवारी, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड