CBI Raid IAS B Chandrakala: यूपी की राजधानी लखनऊ में चर्चित आईएएस बी चंद्रकला के घर पर सीबीआई ने अवैध खनन के आरोप में छापेमारी करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. बी चंद्रकला लखनऊ में योजना भवन के करीब सफायर अपार्टमेंट में रहती हैं. घोटाले के समय यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे. इसी बीच सीबीआई को हमीरपुर जिले के एक रिटायर्ड क्लर्क के घर छापेमारी के दौरान 2 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं. वहीं ऐसी खबर आ रही हैं कि इस मामले में तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव से भी पूछताछ की जा सकती है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीबीआई ने चर्चित आईएएस बी चंद्रकला के आवास पर छापेमारी के बाद एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई ने यह छापा हमीरपुर जिले में हुए अवैध खनन घोटाले को लेकर डाला है. घोटाले के समय सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे. इस छापेमारी से पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
सीबीआई ने रेड के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं. वहीं इसी कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने एक क्लर्क के घर भी छापेमारी की जहां से 2 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. खबरें तो यह भी हैं कि इस मामले में पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी पूछताछ की जा सकती है क्योंकि उस समय सूबे का खनन विभाग तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ही संभाल रहे थे.
Lucknow: Central Bureau of Investigation (CBI) raids IAS officer B Chandrakala's residence in connection with the illegal sand mining case of Uttar Pradesh. pic.twitter.com/Co6NR84kjT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 5, 2019
मिली जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर और बुलंदशहर की जिला अधिकारी रह चुकीं चंद्रकला पर अवैध खनन का आरोप है. बी चंद्रकला लखनऊ में योजना भवन के समीप सफायर अपार्टमेंट में रहती हैं. कोर्ट के आदेश के बाद चंद्रकला समेत लखनऊ और कानपुर की कई जगहों पर छापेमारी की गई है.
बी चंद्रकला पर आरोप है कि जब वे हमीरपुर जिले की डिएम नियुक्त थी तो उन्होंने उस दौरान मौंरग के 50 खनन पट्टे आवंटित किए थे. जबकि नियम पहले इसका टेंडर देने का था. उस दौरान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध प्रदर्शन भी किया था. साल 2015 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल हुई जिसके बाद कोर्ट ने हमीरपुर में जारी सभी पट्टों को अवैध घोषित करते हुए निरस्त करने का आदेश सुनाया था.
बता दें कि तेलंगाना की रहने वाली आईएएस चंद्रकला 2008 बैच की हैं. चंद्रकला किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है, अब तक के अपने कार्यकाल में वे काफी प्रसिद्ध और लोगों की पसंदीदा रही हैं. सोशल मीडिया के फेसबुक पर चंद्रकला के करीब 85 लाख फॉलोवर्स हैं. साल 2014 में चंद्रकला जब बुंलदशहर की डीएम थीं तो उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. उस वीडियो में चंद्रकला एक निर्माणधीन सड़क को लेकर संबंधित अधिकारी और ठेकेदार को फटकारते हुए नजर आई थीं.