नई दिल्ली। मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने पूछताछ की है। सीबीआई ने ये पूछताछ 300 करोड़ घूस मामले में की है। बता दें कि चार अक्टूबर को मलिक ने बतौर राज्यपाल अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है, उनके रिटायरमेंट के बाद सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले दिल्ली स्थित सीबीआई दफ्तर में उनसे पूछताछ हुई है।
बता दें कि सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि साल 2018-19 के दौरान जब वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, उस समय दो फाइलों को मंजूरी दिलाने के लिए उन्हें 300 करोड़ रूपये की रिश्वत देने की कोशिश की गई थी। उन्होंने 17 अक्टूबर 2021 को राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान ये सारी बातें कही थी। मलिक ने आगे बताया था कि उन्होंने ये पेशकश ठुकरा दी थी।
सीबीआई द्वारा पूछताछ को लेकर सत्यपाल मलिक ने मीडिया को बताया जांच एजेंसी ने मुझे बुलाया था, मैंने रिश्वत मामले से संबंधित अपने बयानों को विवरण दे दिया है। अभी आगे की पूछताछ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर और मेघायलय के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक पिछले दो सालों से लगातार केंद्र सरकार पर हमालवार हैं। उन्होने कृषि कानून और अग्निपथ योजना को लेकर मोदी सरकार की जमकर आलोचना की थी। मलिक ने कई बार खुले मंच से केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। सीबीआई पूछताछ के बाद सियासी गलियारों में कई तरह के कयासबाजी शुरू हो गई है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…