CBI Officers Transfer: आलोक वर्मा के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने तत्काल प्रभाव से फैसला करते हुए सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के समेत 4 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. तबादले की सूची में राकेश अस्थाना के साथ एके शर्मा, मनीष कुमार सिन्हा और जयंत जे नाइकरवरे का नाम शामिल है.
नई दिल्ली. सीबीआई में राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा के बीच छिड़ी जंग के बाद सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थान, एके शर्मा, मनीष कुमार सिन्हा और जयंत जे नाइकरवरे का ट्रांसफर कर दिया गया है. नरेंद्र मोदी सरकार ने तत्काल प्रभाव से यह फैसला लिया है. हाल ही में सीबीआई से आलोक वर्मा की छुट्टी कर उन्हें फायर सर्विसेज, सिविल डिफेंस और होम गार्ड का महानिदेशक (डीजी बनाया गया था. हालांकि कार्यकाल पूरा होने से पहले ही आलोक वर्मा ने इस्तीफा दे दिया था.
गौरतलब है कि सीबीआई में हुई इस बड़ी फेरबदल के बाद स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को नगर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS)का प्रमुख बनाया गया है. वहीं सीबीआई अधिकारी एके शर्मा को सीआरपीएफ के एडीजी के तौर पर नियुक्त किया गया है. सीबीआई अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा को ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD)भेजा गया है. इसके साथ ही सीबीआई में राकेश अस्थाना के कार्यकाल को भी कम किया गया है.
Tenure of CBI Special Director Rakesh Asthana and three other CBI officers curtailed by Appointments Committee of the Cabinet, with immediate effect. pic.twitter.com/TXbhwQ9kVO
— ANI (@ANI) January 17, 2019
आपको बता दें कि सीबीआई से इन सभी अधिकारियों को हटाने का फैसला ऐसे समय पर लिया है, जब 24 जनवरी को केंद्र का सेलेक्शन पैनल नए सीबीआई चीफ को लेकर निर्णय करेगा. इस पैनल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के दिग्गज मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल रहेंगे. फिलहाल सीबीआई अधिकारी नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है.