नई दिल्ली : नीट पेपर चोरी मामले में सीबीआई ने तीसरी चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में सीबीआई ने 21 लोगों को आरोपी बनाया है। यह चार्जशीट पटना सीबीआई कोर्ट में आईपीसी की धारा 120बी, 108, 201, 380, 409, 411, 420, सेक्शन 13(2), 13(1)(ए) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत दाखिल की गई […]
नई दिल्ली : नीट पेपर चोरी मामले में सीबीआई ने तीसरी चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में सीबीआई ने 21 लोगों को आरोपी बनाया है। यह चार्जशीट पटना सीबीआई कोर्ट में आईपीसी की धारा 120बी, 108, 201, 380, 409, 411, 420, सेक्शन 13(2), 13(1)(ए) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत दाखिल की गई है।
राज कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह,
सुरेंद्र कुमार शर्मा उर्फ मोई,
राकेश रंजन उर्फ रॉकी,
शशिकांत पासवान उर्फ शशि उर्फ पासू ,
अभिनास कुमार उर्फ बंटी,
करन जैन,
कुमार शानू ,
राहुल आनंद
चंदन सिंह
सुरभि कुमारी
दीपेंद्र शर्मा
कुमार मंगलम विश्नोई
रौनक राज
संदीप कुमार
अमित कुमार
संजय कुमार
जीत कुमार बिउरा उर्फ पिंटू
अमित प्रसाद महराना उर्फ मन्नू
धीरेन कुमार पांडा
सुशांत मोहण्टी
पंकज कुमार उर्फ आदित्य
तीसरी चार्जशीट 5500 पन्नों से ज्यादा लंबी है। इसमें सीबीआई ने 298 गवाहों के बयान, 290 दस्तावेज, 45 भौतिक वस्तुएं शामिल की हैं। जांच में पता चला कि हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के कंट्रोल रूम से 5 मई 2024 की सुबह नीट यूजी 2024 का प्रश्नपत्र चोरी हो गया था, जब ट्रंक बैंक वॉलेट के साथ सुबह 8 बजे स्कूल पहुंचा था।
प्रिंसिपल अहसान उल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज ने साजिश रचकर आरोपी पंकज कुमार को कंट्रोल रूम में घुसाया था। पंकज ने पेपर की फोटो खींचकर अपने दोस्त को भेजी पंकज कुमार ने नीट के पेपर वाले ट्रंक के हिंज से छेड़छाड़ की और एक प्रश्नपत्र निकालकर उसका फोटो खींचा और पेपर वापस रखकर कंट्रोल रूम से बाहर आ गया। पंकज ने ट्रंक को खोलने के लिए आधुनिक औजार का इस्तेमाल किया, जिसे सीबीआई ने पंकज कुमार के घर से बरामद किया। स्कूल से निकलने के बाद पंकज ने पेपर की फोटो हजारीबाग के राज गेस्ट हाउस में रह रहे अपने दोस्त सुरेंद्र को दी।
चोरी किया गया पेपर राज गेस्ट हाउस में प्रिंट किया गया था और विजयकर्ण जैन, कुमार शानू, राहुल आनंद, चंदन सिंह, सुरभि कुमारी, दीपेंद्र शर्मा, रौनक राज, संदीप कुमार, अमित कुमार नामक सॉल्वरों के समूह को दिया गया था। ये सभी एमबीबीएस के छात्र हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में मेरिट के आधार पर सीटें हासिल की थीं। इन सभी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया, इन छात्रों ने मिलकर पेपर हल किया। वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, फिर रसायन विज्ञान और अंत में भौतिकी के पेपर हल किए गए। अब तक मुख्य साजिशकर्ताओं और हल करने वालों सहित 49 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक 40 आरोपियों के खिलाफ तीन आरोपपत्र दाखिल किए जा चुके हैं और जांच जारी है। सीबीआई ने तीसरी चार्जशीट में ऐसी बहुत सी बातों का खुलासा किया गया है।
यह भी पढ़ें :-
बंटोगे तो कट जाओगे हिंदुओं! मोदी-योगी-भागवत के सुर हुए एक, सनातनियों के लिए बड़ा ऐलान