CBI moves Supreme Court: कोलकाता पुलिस कमिश्नर के खिलाफ सीबीआई पहुंची सुप्रीम कोर्ट, SC ने कहा- सबूत लाओ तो करेंगे कड़ी कार्रवाई

CBI moves Supreme Court: शारदा चिट फंड मामले को लेकर सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुच गई है. इस मामले में सीबीआई ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के सरेंडर की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस चिट फंड मामले की जांच में राजीव कुमार ने सहयोग नहीं किया और परेशानी खड़ी की.

Advertisement
CBI moves Supreme Court: कोलकाता पुलिस कमिश्नर के खिलाफ सीबीआई पहुंची सुप्रीम कोर्ट, SC ने कहा- सबूत लाओ तो करेंगे कड़ी कार्रवाई

Aanchal Pandey

  • February 4, 2019 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. शादरा चिट फंड मामले को लेकर सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. सीबीआई ने सुफ्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने कहा है कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने शादरा चिट फंड मामले की जांच में सहयोग नहीं किया था. सीबीआई ने अपनी याचिका में कहा है कि पुलिस कमिश्नर को कई बार मामले की जांच से जुड़े नोटिस भेजे गए लेकिन उन्होंने कई बार इसमें परेशानी खड़ी की और जांच में सहयोग नहीं किया. सीबीआई की ओर से वकील तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की.

  1. उन्होंने कहा कि, ‘हमारी (सीबीआई की) टीम को गिरफ्तार करके कस्टडी में रखा गया था. कोलकाता पुलिस कमिश्नर को जल्द ही सरेंडर कर देना चाहिए.’ वहीं इस मामले मे सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में कल सुनवाई की जाएगी.
  2. इस मामले में सीबीआई की याचिका पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा, ‘अगर कोलकाता पुलिस कमिश्नर जरा भी सबूतों को मिटाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस बारे में सबूत पेश करो. हम उनपर ऐसी कार्रवाई करेंगे की वो इसपर पछताएंगें.’ सुप्रीम कोर्ट में कल सीबीआई की कोलकाता पुलिस कमिश्नर के शारदा चिट फंड सहयोग याचिका पर सुनवाई की जाएगी.
  3. बता दें कि कल सीबीआई के अधिकारी शारदा चिट फंड मामले में राजीव कुमार से पूछताछ करने गए थे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि कुछ देरी के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था. वहीं कल ही राजीव कुमार से मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेट्रो चैनल के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. कल से ये धरना प्रदर्शन जारी है.

Kolkata Police Vs CBI Mamata Banerjee: सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव बोले- चिटफंड घोटाले से जुड़े सबूतों को नष्ट करने वालों में शामिल थे पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार

Mamta Banerjee Vs CBI Live Updates: दूसरे दिन भी जारी है ममता बनर्जी का संविधान बचाओ धरना प्रदर्शन, विपक्ष से मिला समर्थन

Tags

Advertisement