राजद सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाले में सजा सुनाने वाले सीबीआई जज शिवपाल सिंह ने बंदूक के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. सजा सुनाते समय उन्होंने लालू से कहा था कि लालू यादव के समर्थक उन्हें फोन कर रहे हैं.
रांची. हाल ही में राजद सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाला मामले में सजा सुनाई गई. ये सजा सुनाने वाले सीबीआई जज शिवपाल सिंह ने बंदूक के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. सजा सुनाते समय जज शिवपाल सिंह ने कोर्ट में लालू यादव से कहा था कि लालू के समर्थक उन्हें फोन कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आवेदन के पीछे यही कारण हो सकता है, हालांकि आधिकारिक रूप से ऐसी कोई चीज सामने नहीं आई है. कुछ दिनों पहले रांची जिला प्रशासन के सामने शिवपाल सिंह ने ये आवेदन दिया था.
एक अखबार से बातचीत करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस आवेदन की पुष्टि की. लेकिन उन्होंने इसपर अधिक जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि ‘कोई भी व्यक्ति आर्म्स लाइसेंस के आवेदन के लिए स्वतंत्र है. हालांकि मैं नहीं जानता कि आवेदन के पीछे क्या कारण है’
गौरतलब है कि बिहार में 90 के दशक में 900 करोड़ रुपये का चारा घोटाला सामने आया था. कैग की रिपोर्ट से हुए इस बड़े खुलासे के बाद सीबीआई ने लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत कुल 25 लोगों को आरोपी बनाया था. जिसके बाद पिछले साल 23 दिसंबर को ये आरोप तय होने पर 6 जनवरी 2018 को रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने लालू प्रसाद यादव को साढ़े 3 साल की सजा के साथ 5 लाख का जुर्माना लगाया. फैसले के अनुसार अगर लालू 5 लाख का जुर्माना नहीं चुका पाते हैं तो 6 महीने की सजा और काटनी होगी. मामले में कुल 16 लोगों के खिलाफ आरोप तय हुए थे.