नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली और विजय माल्या की कथित मुलाकात की बात सामने आने के बाद से कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है. विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर विजय माल्या को भगाने का आरोप लगा रहा है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया कि सीबीआई जॉइंट डायरेक्टर एके शर्मा ने विजय माल्या के लुक आउट नोटिस को कमजोर किया जिसकी मदद से विजय माल्या देश छोड़कर भागने में सफल रहा. उन्होंने कहा कि एके शर्मा गुजरात कैडर ऑफिसर सीबीआई में उन लोगों में से एक हैं जो पीएम मोदी के करीबी हैं
ना केवल माल्या बल्कि मेहुल चोकसी और नीरव मोदी को भगाने में मोदी के करीबी सीबीआई ऑफिसर एके शर्मा ने मदद की. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि यह समझ से परे है कि इतने बड़े मामले में पीएम की अनुमति के बिना सीबीआई ने लुकआउट नोटिस बदला होगा. आपको बता दें कि करोड़ोें रुपये का फ्रॉड करने के बाद देश छोड़ कर भागे विजय माल्या ने कुछ दिन पहले कहा था कि भारत छोड़ने से पहले उसने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी.
हालांकि माल्या के इस बयान पर केंद्र सरकार की ओर से वित्त मंत्री ने इस तरह से आरोपों को सिरे से खारिज किया था. उन्होंने कहा कि औपचारिक तौर पर उन्होंने कभी माल्या को मिलने का समय ही नहीं दिया. लेकिन माल्या के बयान के बाद से देश में सियासी माहौल गर्माया हुआ है. विपक्ष भी आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार पर हमला बोलने में लगा है.
यह भी पढ़ें- विजय माल्या को संसदीय समिति का सदस्य बनाने के लिए मनमोहन सिंह सरकार ने तोड़ा था नियम
पीएम पर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कहा- विजय माल्या को भगाने में नरेंद्र मोदी का हाथ
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…