Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एयरसेल मैक्सिस केस: पी. चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम सहित 18 लोगों के खिलाफ CBI ने दायर की सप्लीमेंट्री चार्जशीट

एयरसेल मैक्सिस केस: पी. चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम सहित 18 लोगों के खिलाफ CBI ने दायर की सप्लीमेंट्री चार्जशीट

एयरसेल मैक्सिस केस में पी. चिंदबरम, कार्ति चिदंबरम और अन्य आरोपियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सीबीआई ने 18 लोगों के नाम वाली एक और चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की है.

Advertisement
CBI files supplementary charge sheet in Aircel Maxis case
  • July 19, 2018 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने एयरसेल मैक्सिस केस में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. इस चार्जशीट में पी. चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम सहित 18 लोगों के नाम हैं. सीबीआई इससे पहले भी एक चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इस चार्जशीट में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम का नाम आरोपी के रूप में शामिल है. FIPB की मंजूरी के संबंध में यह यह चार्जशीट दाखिल की गई है.

आपको बता दें कि एयरसेल मैक्सिस केस में चिदंबरम को पहले से ही आरोपी बनाया गया है. पटियाला हाउस कोर्ट इस मामले पर 31 जुलाई को सुनवाई करेगी. पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समीति की सिफारिशों को नजरअंदाज कर एयरसेल मैक्सिस को एफडीआई को मंजूरी दी थी. इसे सरकारी कर्मचारी दीपक सिंह और कुमार संजय के खिलाफ बगैर स्वीकृति के ही दायर किया गया है. इस मामले में सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी का इंतजार है.

सीबीआई ने हाईकोर्ट से कहा- बिना गिरफ्तारी और हिरासत में पूछताछ के पी चिदंबरम से सच उगलवाना मुश्किल

निर्मला सीतारमण पर पी चिदंबरम का तंज- आतंकवाद के खात्मे और पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद खाली हैं रक्षा मंत्री

Tags

Advertisement