CBI Case Chanda Kochhar: आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर पर लगे भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. चंदा कोचर पर केस दर्ज कर मुंबई में चार जगहों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है.
मुंबई. वीडियोकॉन कंपनी को लोन देने के मामले में आईसीआईसीआई कंपनी की पूर्व एमडी चंदा कोचर और वीडियोकॉन कंपनी के मालिक वेणुगोपाल धूत सहित अन्य पर सीबीआई ने केस दर्ज किया है. गुरुवार की सुबह इस केस में सीबीआई केस दर्ज किए जाने की जानकारी सामने आई थी. साथ ही मुंबई और औरंगाबाद में सीबीआई ने छापेमारी भी की थी.
इस मामले में अभी-अभी यह जानकारी सामने आई है कि सीबीआई ने चंदा कोचर, वेणुगोपाल धूत सहित अन्य पर केस दर्ज कर लिया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. सीबीआई की छापेमारी में लोगों से पूछताछ भी की गई.
CBI registered a case against Chanda Kochhar, the then MD & CEO of ICICI Bank,Deepak Kochhar,V N Dhoot, MD of Videocon group and others. It is alleged that accused sanctioned certain loans to private companies in a criminal conspiracy with other accused to cheat ICICI Bank pic.twitter.com/YX5qLqNLao
— ANI (@ANI) January 24, 2019
गुरुवार की सुबह चंदा कोचर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई केस दर्ज करने की जानकारी सामने आई थी. केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने चंदा कोचर मामले पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. इस केस में मुंबई में चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है. समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करते हुए इस मामले की जानकारी दी है.
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने मुंबई और औरंगाबाद में वीडियोकॉन के दफ्तरों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी वीडियोकॉन लोन केस के सिलसिले में की गई. बता दें कि इस केस में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर पर आरोप लगाए गए थे.
CBI Sources: Central Bureau of Investigation registers FIR in Chanda Kochhar case. Raids being conducted by CBI at four locations in Mumbai, Maharashtra. pic.twitter.com/KOLRib9Ujn
— ANI (@ANI) January 24, 2019
बताते चले कि साल 2012 में आईसीआईसीआई बैंक ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में बनाए गए एक कंसोर्टियम में शामिल होकर वीडियोकॉन को 3250 करोड़ रुपये का लोन दिया था. इसके चार साल बाद आईसीआईसीआई और वीडियोकॉन के निवेशक दीपक गुप्ता ने ब्लॉग लिख कर चंदा कोचर के पति दीपक कोचर पर कई आरोप लगाए थे.
अरविंद गुप्ता ने लिखा था कि दीपक कोचर और वीडियोकॉन के चेयनमैन वेणुगोपाल धूत के बीच व्यापारिक रिश्ता है. ऐसे में आईसीआईसीआई की ओर से वीडियोकॉन को दिए गए 3250 करोड़ रुपये लोन के केस में हितो के टकराव का मामला हो सकता है. बाद में मीडिया रिपोर्टों में खुलासा किया गया कि इस डील में चंदा कोचर भी शामिल रही हैं. बाद में चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक के एमडी पद से इस्तीफा देना पड़ा.
इस केस में हालिया हुई सीबीआई छापेमारी दीपक कोचर और वीडियोकॉन कंपनी के मालिक वेणुगोपाल धूत के संबंधों पर मिली प्राथमिक जानकारी के आधार पर की गई है. इस केस में सीबीआई रेड में क्या कुछ हासिल हुआ, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है.