CBI Feud: एक बार मीट एक्सपोर्टर मोइन कुरैशी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामादों से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया कि कैसे दोनों दामाद एक रेस्तरां में इस कदर भिड़ गए थे कि नौबत हाथापाई तक आ गई थी. उसके फौरन बाद मोइन कुरैशी की बेटी ने अपने शौहर को तलाक दे दिया था. जानिए क्या था मामला
नई दिल्ली. ये वाकई में दिलचस्प मामला है, जो भले ही डायरेक्ट तौर पर सीबीआई में जो अफसरों का विवाद और साख के संकट से ना जुड़ा हुआ हो, लेकिन उसके तार इस विवाद में फंसे कई किरदारों से मिलते हैं. ये दो किरदार हैं मोइन कुरैशी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, इन दोनों के दामादों से जुड़ा है एक दिलचस्प वाकया कि कैसे दोनों दामाद एक रेस्तरां में इस कदर भिड़ गए थे कि नौबत हाथापाई तक आ गई थी. उसके फौरन बाद मोइन कुरैशी की बेटी ने अपने शौहर को तलाक दे दिया था. मोइन कुरैशी का दामाद भले ही रॉबर्ट वाड्रा से रुतबे में कम हो लेकिन कोई आम चेहरा नहीं, पूर्व कांग्रेस नेता जितेन्द्र प्रसाद के एक करीबी रिश्तेदार अजीत प्रसाद, जो लंदन में मशहूर चार्टर्ड एकाउंट हैं, उनका बेटा अर्जुन प्रसाद था.
पहले ये जानिए कि आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के विवाद में मोइन कुरैशी या सोनियां गांधी कहां से आ गए? दरअसल ये जो विवाद है उसकी कई वजहों में से एक बड़ी वजह है मीट मैग्नेट मोइन कुरैशी. मोइन कुरैशी मामले की जांच में ही दोनों अधिकारी एक दूसरे पर मोइन से करोड़ों रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे हैं, उसी के चलते सीबीआई चीफ आलोक वर्मा ने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर करवाई थी.
मोइन कुरैशी के पिता के बारे में कहा जाता है कि वो रामपुर की बड़ी हस्ती थे, और अफीम के कारोबार से भी जुड़े हुए थे. उन्होंने अपने बेटे को दून स्कूल में पढ़ाया, जहां राजनीति और बिजनेस की दिग्गज हस्तियों के बच्चे पढ़ते थे, उनका दूसरा कॉलेज था दिल्ली का सेंट स्टीफेंस कॉलेज. तमाम भारतीय राजनीतिक हस्तियां इसी कॉलेज से पढ़ी हैं, यहां तक कि सीबीआई चीफ आलोक वर्मा भी. जबकि राकेश अस्थाना जेएनयू से पढ़े हुए हैं. इन्हीं के चलते मोइन कुरैशी ने धीरे धीरे राजनीतिक हलकों में अपनी पहचान मजबूत कर ली. फिर उसने मीट के कारोबार में एक नया प्रयोग किया, अब तक किसी जानवर को काटने के बाद जो उनका अवशिष्ट फेंक दिया जाता था, वो उसे पूरे देश से खरीदकर प्रोसेसिंग के बाद विदेशों में एक्सपोर्ट करने लगा और 2003 तक भारत का सबसे बड़ा मीट एक्सपोर्टर बन गया.
उस पर आरोप हैं कि उसका दूसरा धंधा था, बड़े बड़े मुकदमों या विवादों में फंसे लोगों की अधिकारियों, नेताओं को रिश्वत देकर उनका काम करवाना, जिनमें से कई सीबीआई के केसेज भी शामिल थे. सीबीआई के दो डायरेक्टर पहले ही उसके साथ अपने रिश्तों के लेकर विवादों में हैं, रंजीत सिन्हा की मुलाकात डायरी में 90 बार से भी ज्यादा उसकी और उसकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस बीवी की आमद दर्ज है. तो एपी सिंह से जुड़े उसके बीबीएम मैसेज में भी काफी ऐसी डील्स का खुलासा हुआ है.
सोनियां गांधी पर नरेन्द्र मोदी ने 2014 के चुनावी कैम्पेन में सीधा आरोप लगाया था कि एक मीट कारोबारी की 10 जनपथ तक पहुंच ही है, जो उसे इनकम टैक्स और सीबाआई जांच से बचा रही है. जबकि उसकी बेटी की शादी में एयरपोर्ट पर ही धर लिए गए पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान पर आरोप था कि उन्होंने शादी में मिले 56 लाख रुपए को शो नहीं किया था. अरबों रुपया उस शादी में खर्च हुआ था.
मोइन की बेटी पर्णिया कुरैशी ने न्यूयॉर्क में डांस, फैशन आदि की पढाई की, और अपना फैशन लेवल लांच कर दिया. सोनम कपूर से दोस्ती के चलते उनकी फिल्म ‘आयशा’ में कॉस्टयूम डिजायनर के तौर पर काम किया और मुजफ्फर अली की फिल्म ‘जानिसार’ में बतौर एक्ट्रेस एक पाक हीरो के साथ भी काम किया. लेकिन अर्जुन प्रसाद के साथ एक रेस्तरां की लांचिंग में रॉबर्ट वाड्रा से उनकी एक झड़प उनके लिए मुश्किलें ले आई. कहा जाता है कि एक साल के अंदर दोनों का तलाक हो गया
ऐसे में तलाक के बावजूद पर्णिया के श्वसुर ने उनके खाते में करोड़ों रुपए क्यों ट्रांसफर किए? आज तक अर्जुन और पर्णिया ने दूसरी शादी क्यों नहीं की? और क्या था दोनों हाईप्रोफाइल दामादों के बीच झगड़े की असली वजह? जानने के लिए देखिए विष्णु शर्मा की ये वीडियो रिपोर्ट