सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाए जाने के बाद राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने इसे एक अध्याय का अंत बताया तो कुमार विश्वास ने लालू यादव पर चुटकी ली है.
पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में 3.5 साल की जेल और पांच लाख जुर्माने की सजा सुनाई गई है. सीबीआई कोर्ट द्वारा लालू यादव को सजा सुनाए जाने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं. कोर्ट के ऐलान के बाद जेडीयू नेता के सी त्यागी ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. यह बिहार की राजनीति में एक ऐतिहासिक निर्णय साबित होगा. यह एक अध्याय का अंत है. कांग्रेस नेता आर पी एन सिंह ने राजद से गठबंधन पर कहा कि कांग्रेस हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ती आई है. जहां तक गठबंधन की बात है वह राजद के साथ हुआ है किसी व्यक्ति विशेष के साथ नहीं.
लालू यादव की सजा पर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा कि जेपी आंदोलन को वंशवाद और भ्रष्टाचार के सवालों तक लाकर, हमारे आंदोलन का संसद में फूहड़ मखौल उड़ाने वालों को ,देर से पहुँची लोकतंत्र की सर्दी मुबारक हो.
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि उन्हें (लालू प्रसाद यादव) जमानत मिल जाएगी. हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है. वहीं बिहार के नेता विपक्ष और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि न्यायपालिका ने अपना काम किया है हम जमानत के लिए हाई कोर्ट जाएंगे. वहीं सजा सुनाए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि भाजपा का सीधा सा नियम है, ‘बीजेपी के सामान्य नियम- हमारे साथ रहो वरना हम तुम्हें ठीक कर देंगे, के साथ जाने के बजाय मैं सामाजिक न्याय, सद्भाव और समानता के लिए खुशी-खुशी मर भी जाऊंगा’.
लालू प्रसाद यादव को रांची में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा चारा घोटाले में साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई है. इसके अलावा कोर्ट ने लालू पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इसमें खास बात यह है कि लालू समेत सभी दोषियों को जमानत नहीं मिलेगी. इसके लिए उन्हें हाई कोर्ट जाना होगा. तेजस्वी यादव ने जमानत के लिए जेल हाई कोर्ट जाने की बात कही. सीबीआई कोर्ट ने सजा का ऐलान देवघर कोषागार से अवैध रूप से 89.27 लाख रुपये निकालने के मामले में किया है. जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लालू यादव समेत सभी 16 दोषियों को सजा सुनाई. सभी दोषियों ने रांची की बिरसा मुंडा जेल में एक साथ बैठकर जज का फैसला सुना. सीबीआई कोर्ट द्वारा बिहार के पूर्व सीएम जगदन्नाथ मिश्र समेत 7 लोगों को आरोपमुक्त कर बरी कर दिया था.
जेपी आंदोलन को वंशवाद और भ्रष्टाचार के सवालों तक लाकर, हमारे आंदोलन का संसद में फूहड़ मखौल उड़ाने वालों को ,देर से पहुँची लोकतंत्र की सर्दी मुबारक हो?? https://t.co/9nFFI0BAHj
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 6, 2018
We welcome this judgement, this will prove to be a historic decision in Bihar politics. It is the end of a chapter: KC Tyagi,JDU on #LaluPrasadYadav sentenced to 3.5 years in prison for #FodderScam pic.twitter.com/ODvPFhQXEA
— ANI (@ANI) January 6, 2018
Congress has always waged war against corruption. As far as the alliance is concerned, it is with RJD and not particular individuals: RPN Singh, Congress #FodderScam pic.twitter.com/oG7tYZFz2W
— ANI (@ANI) January 6, 2018
The judiciary performed its duty. We will go to the High Court after studying the sentence and apply for a bail: Tejashwi Yadav, RJD on #FodderScam pic.twitter.com/17zxjyTQ2d
— ANI (@ANI) January 6, 2018
We are confident that he (Lalu Yadav) will get bail. We have full faith on judiciary. We are not going to be cowed down: Tej Pratap Yadav #FodderScam pic.twitter.com/WHG1VFsKam
— ANI (@ANI) January 6, 2018
Rather than practising BJP’s Simple Rule – “Follow us or We will Fix you”. I will die happily fixing myself for Social justice, harmony & equality.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 6, 2018
चारा घोटाला फैसला: लालू यादव को 3.5 साल की सजा पर ट्विटर पर आई जबर्रदस्त प्रतिक्रियाएं