CBI Chief Selection Committee: भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर गुजरात-कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना के साथ झगड़े में शामिल रहे आलोक वर्मा को सीबीआई से बाहर निकाले जाने के बाद सीबीआई प्रमुख का पद 10 जनवरी से खाली पड़ा हुआ है. इस पद पर नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी अभी कोई फैसला नहीं ले पाई है.
नई दिल्ली. शुक्रवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति की दूसरी बैठक हुई. इस बैठक में भी नए सीबीआई प्रमुख का फैसला नहीं हो सका. शुक्रवार को हुई ये दूसरी बैठक भी अनिर्णायक रही. मौजूदा समय में केंद्रीय जांच एजेंसी, सीबीआई एक नियमित निदेशक के बिना काम कर रही है. सीबीआई के नए प्रमुख की नियुक्ति के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन हुआ है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं.