CBI Case On HAL Officers: 13 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के मामले में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के पांच आला अधिकारियों समेत अन्य कर्मियों पर सीबीआई केस दर्ज किया गया है. इस मामले में सीबीआई ने पिछले साल छापेमारी की थी.
नई दिल्ली. CBI Case On HAL Officers: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के पांच वरीय अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले मे केस दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार पांच आला अधिकारियों के साथ-साथ कुछ अन्य कर्मियों के खिलाफ भी सीबीआई केस दर्ज किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करते हुए इस मामले की जानकारी दी है. एएनआई की ट्वीट के अनुसार ओड़िशा के कोरापुट जिले में स्थित हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अधिकारियों के खिलाफ 13 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार हिन्दुस्तान एरयोनॉटिक्स लिमिटेड के इंजन डिविजन के सीनियर मैनेजर भूपेन मैत्रा सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में सीबीआई ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड सोनभ्रद में 12 जगहों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में सीबीआई को कई दस्तावेज मिले थे.
CBI registers fives cases against Bhapen Maitra, Senior Manager, Engine Division, HAL and other HAL employees, Odisha on charges of fraudulently misappropriating funds to the tune of around Rs 13 crores. pic.twitter.com/vOjKVBlVQK
— ANI (@ANI) January 30, 2019
छापेमारी में मिले सबूतों आधार पर अब सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने अपने आला अधिकारियों को एक लाख रुपये तक का चेक जारी करने का अधिकार दिया था. जिसका कंपनी के सीनियर अधिकारियों ने गलत फायदा उठाते हुए 13 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. कंपनी के सीनियर मैनेजर भूपेन मैत्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपने पोजिशन का गलत फायदा उठाते हुए करोड़ो रुपये का गबन किया है.
बताते चले हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड पिछले दिनों राफेल मुद्दें के समय काफी उफान पर था. हालांकि उस मामले से इतर कंपनी में धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने आज यानी कि बुधवार को केस दर्ज किया है.
Nirmala Sitharaman on HAL: एचएएल विवाद पर बोलीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण- सभी सवाल गलत और भ्रामक