नई दिल्ली। सीबीआई ने भारतीय रेल सेवा के एक बड़े अधिकारी को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बता दें , पकड़े गए अधिकारी का नाम जितेंद्र पाल सिंह है और वह इस वक्त गुवाहाटी में सहायक क्षेत्रीय रेल प्रबंधक के पद पर तैनात है। गौरतलब है कि एडीआरएम के साथ ही उसके सहायक हरिओम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक , 50 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में ये कार्रवाई की गई है और दोनों को रविवार यानि 15 जनवरी को दिल्ली से उस समय पकड़ लिया था , जब वे रिश्वत ले रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक , जितेंद्र पाल सिंह 1997 बैच के रेलवे इंजीनियर है और वर्तमान में उनकी तैनाती गुवाहाटी में एडीआरएम के पद पर है। बता दें , इस मामले को लेकर जांच की जा रही है। लेकिन अभी तक सीबीआई ने गिरफ्तारी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
बता दें , इस हफ्ते 13 जनवरी को सीबीआई को नौकरी के बदले जमीन मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की केंद्र की मंजूरी मिली है। जानकारी के मुताबिक, विशेष अदालत द्वारा एजेंसी की चार्जशीट का संज्ञान लेने के लिए सक्षम प्राधिकरण से मुकदमा चलाने की मंजूरी लेना जरूरी है। सीबीआई ने 7 अक्टूबर 2022 को लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ रेलवे में उनके परिवार को उपहार में दी हुई या बेची हुई ज़मीन के बदले में की गई कथित नियुक्तियों के संबंध में आरोप पत्र दायर किया था। गौरतलब है कि ये घोटाला 2004 से 2009 के बीच हुआ था जब लालू प्रसाद यादव केंद्र की यूपीए सरकार में रेल मंत्री हुआ करते थे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…