10 लाख रुपये रिश्वत मामले में सीबीआई ने प्रधान आयकर आयुक्त को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: सीबीआई ने आयकर (पटना और धनबाद) विभाग के प्रधान आयुक्त और चार अन्य को 10 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार को चार निजी व्यक्तियों गुरपाल सिंह, राजीव कुमार, अशोक चौरसिया और प्रणय के साथ 10 लाख रुपये की अवैध रिश्वत के कथित आदान-प्रदान के दौरान गिरफ्तार किया गया है.

आधिकारिक पद का दुरुपयोग

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने संतोष कुमार के खिलाफ एक शिकायत के आधार पर प्राथमिकी मामला दर्ज किया है, वो अपने अधिकार क्षेत्र के तहत विभिन्न आयकर निर्धारितियों से अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करके उन्हें अनुचित लाभ उठाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत की मांग कर रहे थे. वहीं सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि यह भी आरोप लगाया गया कि प्रधान आयकर आयुक्त (पटना और धनबाद) की ओर से कई गुर्गे काम कर रहे थे.

आज अदालत में पेश किया जाएगा

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने पटना, धनबाद और नोएडा में लगभग 21 स्थानों पर तलाशी ली, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज और लेख बरामद हुए. सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि सभी आरोपियों को 28 अगस्त 2024 को पटना की अदालत में पेश किया जाएगा.

Also read….

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने 3 साल की उम्र में पूछे बड़े सवाल, मां की बोलती हो गई बंद!

Tags

CBICBI bribery caseCBI income taxCBI Income tax bribery caseindia latest newsindia newsIndia top news
विज्ञापन