NSE Scam: एनएसई की पूर्व सीइओ चित्रा रामकृष्ण को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, हिमालयन योगी को बतायी थी संवेदनशील जानकारी

NSE Scam: नई दिल्ली, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने को-लोकेशन घोटाला (NSE Scam) मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व सीईओ और एमडी चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने ये गिरफ्तारी दिल्ली से की है. इससे पहले उनकी अग्रिम जमानत याचिका को दिल्ली की एक अदालत ने खारिज कर दिया था. मार्केट […]

Advertisement
NSE Scam: एनएसई की पूर्व सीइओ चित्रा रामकृष्ण को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, हिमालयन योगी को बतायी थी संवेदनशील जानकारी

Vaibhav Mishra

  • March 7, 2022 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

NSE Scam:

नई दिल्ली, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने को-लोकेशन घोटाला (NSE Scam) मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व सीईओ और एमडी चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने ये गिरफ्तारी दिल्ली से की है. इससे पहले उनकी अग्रिम जमानत याचिका को दिल्ली की एक अदालत ने खारिज कर दिया था. मार्केट रेगुलेटर सेबी की हाल ही में इसी मामले में सामने आई एक जांच रिपोर्ट के बाद सीबीआई ने ये एक्शन लिया है.

बता दे कि चित्रा नारायण ने एनएसई की महत्वपूर्ण और गोपनीय जानकारियां हिमालय में रहने वाले एक योगी को बताई थी. जिसे लेकर सेबी ने जांच किया था. इस मामले में चित्रा के कथित सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है और सीबीआई ने चित्रा से भी मुंबई में पूछताछ की थी।

2010 से 2015 के बीच एनएसई में हुई थी गड़बड़िया

जांच एजेंसी सीबीआई के अनुसार एनएसई के कार्यों में वर्ष 2010 से 2015 के बीच बड़ी गड़बड़ी देखी गई थी. गड़बड़ी के दौरान 2013 तक रवि नारायण एनएसई के एमडी और सीईओ थे, इसके बाद 2013 से लेकर 2016 तक चित्रा रामकृष्ण कंपनी की सीईओ और एमडी थी. 2016 में चित्रा रामकृष्ण पर पद के गलत इस्तेमाल और एक घोटाले में नाम जुड़ने की वजह से कंपनी से निकाल दिया गया था।

हिमालय एक योगी से ले रही थी चित्रा सलाह

चित्रा रामकृष्ण पिछले लगभग बीस सालों से हिमालय के एक बाबा से कंपनी के महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में सलाह ले रही थी. बाबा और चित्रा के बीच मेल द्वारा बातचीत होती थी. गौरतलब है कि चित्रा अपने जीवन में कभी भी हिमालय वाले बाबा से मिली ही नही थी।

 

यह भी पढ़ें:

Shane Warne Death: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन

Russia Ukraine War Tenth Day Update: यूक्रेन के मारियुपोल व वोल्नोवाखा सिटी में संघर्षविराम, लोगों को बाहर निक्रलने का मौका

Advertisement