NSE Scam: नई दिल्ली, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने को-लोकेशन घोटाला (NSE Scam) मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व सीईओ और एमडी चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने ये गिरफ्तारी दिल्ली से की है. इससे पहले उनकी अग्रिम जमानत याचिका को दिल्ली की एक अदालत ने खारिज कर दिया था. मार्केट […]
नई दिल्ली, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने को-लोकेशन घोटाला (NSE Scam) मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व सीईओ और एमडी चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने ये गिरफ्तारी दिल्ली से की है. इससे पहले उनकी अग्रिम जमानत याचिका को दिल्ली की एक अदालत ने खारिज कर दिया था. मार्केट रेगुलेटर सेबी की हाल ही में इसी मामले में सामने आई एक जांच रिपोर्ट के बाद सीबीआई ने ये एक्शन लिया है.
बता दे कि चित्रा नारायण ने एनएसई की महत्वपूर्ण और गोपनीय जानकारियां हिमालय में रहने वाले एक योगी को बताई थी. जिसे लेकर सेबी ने जांच किया था. इस मामले में चित्रा के कथित सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है और सीबीआई ने चित्रा से भी मुंबई में पूछताछ की थी।
जांच एजेंसी सीबीआई के अनुसार एनएसई के कार्यों में वर्ष 2010 से 2015 के बीच बड़ी गड़बड़ी देखी गई थी. गड़बड़ी के दौरान 2013 तक रवि नारायण एनएसई के एमडी और सीईओ थे, इसके बाद 2013 से लेकर 2016 तक चित्रा रामकृष्ण कंपनी की सीईओ और एमडी थी. 2016 में चित्रा रामकृष्ण पर पद के गलत इस्तेमाल और एक घोटाले में नाम जुड़ने की वजह से कंपनी से निकाल दिया गया था।
चित्रा रामकृष्ण पिछले लगभग बीस सालों से हिमालय के एक बाबा से कंपनी के महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में सलाह ले रही थी. बाबा और चित्रा के बीच मेल द्वारा बातचीत होती थी. गौरतलब है कि चित्रा अपने जीवन में कभी भी हिमालय वाले बाबा से मिली ही नही थी।