Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कानपुरः CBI ने GST कमिश्नर संसार सिंह को गिरफ्तार किया, 1.5 लाख की रिश्वत लेने का है आरोप

कानपुरः CBI ने GST कमिश्नर संसार सिंह को गिरफ्तार किया, 1.5 लाख की रिश्वत लेने का है आरोप

CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कानपुर के GST कमिश्नर संसार सिंह सहित आठ लोगों को लाखों की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कमिश्नर पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. संसार की गिरफ्तारी के साथ ही उनकी पत्नी पर भी एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
  • February 3, 2018 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कानपुरः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कानपुर से शनिवार को जीएसटी कमिश्नर संसार सिंह सहित आठ लोगों को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने में कमिश्नर के अलावा स्टाफ के तीन अधिकारी और पांच अन्य लोगों को भी शामिल हैं. इसके अलावा सीबीआई ने संसार सिंह की पत्नी पर भी एफआईआर दर्ज की है. संसार सिंह पर 1.5 लाख रुपये लेने का आरोप है. संसार सिंह 1986 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं.

संसार चंद कानपुर में कमिश्नर जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज के पद पर तैनात थे. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक संसार चंद पर रिश्वत लेने के पहले भी आरोप लगते रहे हैं. सीबीआई ने संसार चंद की पत्नी अविनाश कौर को भी इस मामले में नामजद किया है. सीबीआई को संसार सिंह के रिश्वत लेने की सूचना मिली थी जिसके बाद सीबीआई ने कार्रवाई की.

सूत्रों के अनुसार जीएसटी कमिश्नर पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. सीबीआई को संसार सिंह और उनके साथियों के रिश्वत लेने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद एजेंसी ने कार्रवाई करते हुए संसार सिंह सहित आठ लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. साथ ही संसार सिंह की पत्नी पर भी मामला दर्ज किया गया है. आगे की छानबीन जारी है.

यह भी पढ़ें- UPSSSC में सपा शासन के दौरान बड़ा घोटाला, महिलाओं के लिए आरक्षित पदों पर पुरुषों की भर्ती

जैसी करनी, वैसी भरनीः गोरखपुर में रिश्वत खाने से मुखिया समेत 13 लोगों को एड्स

 

 

Tags

Advertisement