Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI Alok Verma Rakesh Asthana War Supreme Court: सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई

CBI Alok Verma Rakesh Asthana War Supreme Court: सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई

CBI Alok Verma Rakesh Asthana War LIVE Latest Updates: छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर से इंटेलीजेंस ब्यूरो के चार कर्मचारी पकड़े गए हैं. आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजकर नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर बनाया गया है.

Advertisement
CBI Alok Verma Rakesh Asthana War
  • October 25, 2018 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना में चल रहे आंतरिक विवाद के बाद दोनों को छुट्टी पर भेज दिया गया है. आलोक वर्मा के स्थान पर नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया है. इस बीच आलोक वर्मा सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. शुक्रवार को आलोक वर्मा की अर्जी पर सुनवाई होगी. गुरुवार सुबह आलोक वर्मा के आवास के बाहर चार लोगों को देखा गया. ये चारों एक कार से आए थे. जब आलोक वर्मा के सिक्योरिटी गार्डस ने इनसे पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद इन्हें दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है. दिल्ली पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि ये व्यक्ति आलोक वर्मा की जासूसी कर रहे थे.कांग्रेस ने भी आलोक वर्मा की जासूसी कराने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया है.

बता दें कि सीबीआई ने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना पर 2 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद राकेश अस्थाना ने आलोक वर्मा पर 3 करोड़ रुपये रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे. मंगलवार रात आलोक वर्मा ने राकेश अस्थाना के अधिकार छीनने के आदेश दिए थे जिसके बाद दोनों को सरकार ने सीवीसी की सलाह पर छुट्टी पर भेज दिया.

इन चारों के पास आईबी के कार्ड मिले हैं. ये चारों देर रात दो कार में सवार होकर आए थे और तभी से आलोक वर्मा के घर के बाहर घूम रहे थे. इनके नाम धीरज, प्रशांत, विनीत बताए जा रहे हैं. आलोक वर्मा के सिक्योरिटी गार्ड्स ने इन्हें पकड़कर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया जहां इनसे पूछताछ की जा रही है.

CBI Alok Verma Rakesh Asthana War LIVE Latest Updates:

Tags

Advertisement