आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत 4 को CBI ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने सोमवार को आरजी कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत चार लोगों को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया। इस मामले में सीबीआई ने कुछ दिन पहले ही एफआईआर दर्ज की थी। आरजी कर हॉस्पिटल, जो पहले से ही विवादों में घिरा हुआ है, अब इस नए विवाद के कारण एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है।

जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला

आरजी कर मेडिकल कॉलेज हाल ही में तब चर्चा में आया था जब 9 अगस्त को नाइट ड्यूटी के दौरान एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले की भी जांच सीबीआई कर रही है और इसमें संदीप घोष की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

इन चार लोगों को किया गया गिरफ्तार

– संदीप घोष
– बिप्लव सिंहा (वेंडर)
– सुमन हजारा (वेंडर)
– अफसर अली (संदीप घोष की अतिरिक्त सुरक्षा)

सुकांत मजूमदार ने दी प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने संदीप घोष की गिरफ्तारी पर कहा कि “बंगाल के लोग इस गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे थे। मुझे पहले से ही पता था कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई गिरफ्तार करेगी।”

मनी लॉन्ड्रिंग की जांच भी करेगी ईडी

सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में संदीप घोष के अलावा तीन व्यापारिक संस्थाओं के नाम भी शामिल, जिन्हें इस वित्तीय घोटाले का लाभार्थी माना जा रहा है। अब इस मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करेगी। ईडी, सीबीआई की एफआईआर के आधार पर इस मामले में अपनी जांच शुरू करेगी।

बयान बदलने पर सीबीआई ने जताई नाराज़गी

इस मामले में संदीप घोष की भूमिका पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। सीबीआई ने उनसे कई दिनों तक पूछताछ की है, लेकिन पूछताछ के दौरान संदीप घोष बार-बार अपने बयान बदलते रहे, जिससे जांच एजेंसी उनके बयानों से संतुष्ट नहीं हुई। इसी के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी से साफ है कि आरजी कर हॉस्पिटल में वित्तीय अनियमितताओं का मामला अब गंभीर मोड़ ले चुका है, और जांच एजेंसियां इस पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

 

ये भी पढ़ें: बाबा के बुलडोजर को लोगों का समर्थन, iTV में बोले- गलत लोगों पर एक्शन सही

ये भी पढ़ें: कनाडा में भारतीय छात्रों को बड़ा झटका, काम के घंटों पर सख्त नया नियम लागू

Tags

Breaking Newshindi newsinkhabarKOLKATAKolkata doctor rape-murder caseR. G. Kar HospitalSandip Ghosh
विज्ञापन