Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CAT Result 2023: कॉमन एडमिशन टेस्ट रिजल्ट की प्रतीक्षा, लॉगिन पासवर्ड की सहायता से कर सकेंगे चेक

CAT Result 2023: कॉमन एडमिशन टेस्ट रिजल्ट की प्रतीक्षा, लॉगिन पासवर्ड की सहायता से कर सकेंगे चेक

नई दिल्लीः आईआईएम समेत देशभर के मैनेजमेंट संस्थानों में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2023) इस बार आईआईएम लखनऊ की तरफ से आयोजित किया गया था। इस परीक्षा मे शामिल परीक्षार्थी अब अपने रिजल्ट का प्रतीक्षा कर रहे हैं। खबरों की मानें तो एग्जाम का रिजल्ट दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह में निकाला […]

Advertisement
CAT Result 2023: कॉमन एडमिशन टेस्ट रिजल्ट की प्रतीक्षा, लॉगिन पासवर्ड की सहायता से कर सकेंगे चेक
  • December 17, 2023 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः आईआईएम समेत देशभर के मैनेजमेंट संस्थानों में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2023) इस बार आईआईएम लखनऊ की तरफ से आयोजित किया गया था। इस परीक्षा मे शामिल परीक्षार्थी अब अपने रिजल्ट का प्रतीक्षा कर रहे हैं। खबरों की मानें तो एग्जाम का रिजल्ट दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह में निकाला जा सकता है। इसके पीछे का वजह यह है कि पिछले वर्ष भी कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट 21 दिसंबर को घोषित किया गया था। वहीं आईआईएम लखनऊ की तरफ से अभी तक किसी भी तारीख की पुष्टि नहीं की गई है।

IIM CAT परीक्षा विवरण

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईएम) लखनऊ ने 26 नवंबर, 2023 को तीन अलग-अलग वक्त में कैट 2023 इम्तेहान आयोजित किया था। पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे, दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक, और तीसरी पाली शाम 4.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक हुई थी। एग्जाम पूरे भारत में 167 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए गए थे। जिसमें पेपर के तीन खंड थे- वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR), और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA)के, जिसमें प्रत्येक प्रभाग में 24, 20 और 22 प्रश्न थे।

CAT 2023 परीक्षा पैटर्न

कैट 2023 के लिए कुल 3.28 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 2.88 लाख यानी 88 प्रतिशत ही परीक्षा के लिए मौजूद हुए। कैट परीक्षा की अवधि 120 मिनट थी, जबकि पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 160 मिनट का समय दिया गया था। कैट 2023 परीक्षा के प्रश्नपत्र तीन खंडों में बांटे थे। आईआईएम लखनऊ की तरफ से कैट 2023 परीक्षा की उत्तर कुंजी 05 दिसंबर 2023 को जारी की गई थी।

यह भी पढ़ें – http://Delhi pollution: राजधानी के 28 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में, NCR में दिल्ली सबसे प्रदूषित

Advertisement