CAT Analysis 2019 Hindi: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2019 एंट्रेंस एग्जाम स्लॉट-1 खत्म हो चुका है. कैट 2019 एंट्रेंस एग्जाम देकर निकलने वाले अभ्यर्थियों की मानें तो इस बार यानी कि 2019 में आईआईएम में एडमिशन की पर्संटाइल्स 95 प्रतिशत जा सकती है.
नई दिल्ली. CAT Analysis 2019 Hindi: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2019 एंट्रेंस एग्जाम देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया है. कैट (CAT) 2019 एंट्रेंस एग्जाम में कुल 2.44 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. इस बार कैट (CAT) 2019 एंट्रेंस एग्जाम आईआईएम कोझिको़ड की तरफ से आयोजित किया गया है. कैट 2019 एंट्रेंस एग्जाम पेपर-1 स्लॉट इस समय खत्म है. जबकि पेपर-2 एग्जाम 02:30 से 05:30 तक आयोजित किया जाएगा. कैट (CAT) 2019 एंट्रेंस एग्जाम में जो अभ्यर्थी स्लॉट -1 में उपस्थित हुए हैं. उनकी मानें तो कैट एंट्रेंस एग्जाम में सबसे ज्यादा कठिन सेक्शन अंग्रेजी का था. अग्रेजी सेक्शन से उम्मीद से अधिक कठिन प्रश्न पूछे गये थें. हालांकि क्वांटेटिव एबिलिटी और डाटा इंटरप्रेटेशन सेक्शन से थोड़ा सरल प्रश्न पूछे गये थे.
कैरियर लॉन्चर के वाइस प्रेसीडेंट गौतम बात्रा की मानें तो वर्बल सेक्शन से बहुत कठिन प्रश्न पूछे जाते हैं. अधिकतर अभ्यर्थियों को वर्बल सेक्शन के प्रश्नों का आंसर देनें में काफी कठिनाई हुई थी. कुल मिलाकर कहा जाये तो कैट (CAT) 2019 एंट्रेंस एग्जाम स्लॉट-1 का पेपर कठिन आया था.
कैरियर लॉन्चर के वाइस प्रेसीडेंट गौतम बात्रा की मानें तो कैट के इतिहास में यह दूसरा मौका जब इंग्लिशन सेक्शन से इतना कठिन प्रश्न पूछा गया है. इससे पहले 2018 में भी कैट एंट्रेंस एग्जाम में इंग्लिश सेक्शन से काफी कठिन प्रश्न पूछे गये थें.
also read: CGPSC Exam 2019: सीजीपीएससी एग्जाम 2019 का नोटिफिकेशन जारी, www.psc.cg.gov.in पर करें आवेदन
कैट (CAT) 2019 एंट्रेंस एग्जाम स्लॉट-1 का पेपर देकर बाहर निकलने वाली दिसा की मानें तो इस बार आईआईएम में एडमिशन के लिए कट-ऑफ 95 जा सकती है. वहीं दूसरे स्टूडेंट्स भूषण अग्रवाल की मानें तो एडमिशन की कट-ऑफ 95 जा सकती है.