Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Cash For Query Case: महुआ की किस्मत का फैसला आज, लोकसभा में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट होगी पेश

Cash For Query Case: महुआ की किस्मत का फैसला आज, लोकसभा में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट होगी पेश

Cash for query Case: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश फॉर क्वेरी मामले की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. लोकसभा की एथिक्स कमेटी चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के निचले सदन में इस रिपोर्ट को पेश करने के लिस्ट कर चुकी है. महुआ के खिलाफ इस रिपोर्ट को लोकसभा में आज […]

Advertisement
Cash For Query Case: महुआ की किस्मत का फैसला आज, लोकसभा में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट होगी पेश
  • December 8, 2023 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Cash for query Case: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश फॉर क्वेरी मामले की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. लोकसभा की एथिक्स कमेटी चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के निचले सदन में इस रिपोर्ट को पेश करने के लिस्ट कर चुकी है. महुआ के खिलाफ इस रिपोर्ट को लोकसभा में आज पेश किया जाएगा. कैश फॉर क्वेरी मामले को लेकर महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है।

4 दिसंबर को ही पेश किया जानी थी रिपोर्ट

इससे पहले कैश फॉर क्वेरी मामले में महुआ के खिलाफ 4 दिसंबर को ही रिपोर्ट पेश किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब लोकसभा सचिवालय की ओर से 8 दिसंबर को उठाए जाने वाले मुद्दों और एथिक्स कमेटी की ओर से पेश की जाने वाली रिपोर्ट को लिस्ट कर दिया गया है. इस रिपोर्ट को आइटम नंबर सात दिया गया है. वहीं महुआ मोइत्रा पर फैसला लेने से पहले विपक्षी दलों ने एथिक्स पैनल की सिफारिशों पर संसद में चर्चा की मांग की है. बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने 7 दिसंबर को कहा कि अगर रिपोर्ट पेश की जाती है तो हम पूर्ण चर्चा पर जोर देंगे, क्योंकि ढाई मिनट में मसौदा अपनाया गया था।

एक बैठक में 9 नवंबर को महुआ के खिलाफ रिपोर्ट को विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली एथिक्स कमेटी ने अपनाया. इस रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. कैश फॉर क्वेरी मामले में तैयार की गई रिपोर्ट पांच सौ पन्नों की है जिसे पिछले महीने 6:4 की बहुमत के साथ अपनाया गया था।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement