Jawahar navodaya vidyalaya नई दिल्ली . jawahar navodaya vidyalaya देशभर में एकबार फिर कोरोना वायरस अपनी रफ़्तार वापस पकड़ने लगा है. बीते दिनों में देश में कोरोना के मामलों में तेज़ी से इज़ाफ़ा देखने को मिला है. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के बावजूद बच्चों के लिए स्कूल खोले गए हैं. महाराष्ट्र के अहमदनगर […]
नई दिल्ली . jawahar navodaya vidyalaya देशभर में एकबार फिर कोरोना वायरस अपनी रफ़्तार वापस पकड़ने लगा है. बीते दिनों में देश में कोरोना के मामलों में तेज़ी से इज़ाफ़ा देखने को मिला है. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के बावजूद बच्चों के लिए स्कूल खोले गए हैं. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना का विस्फोट हुआ है, यहां एक साथ कोरोना से 48 छात्र संक्रमित पाए गए है. शनिवार को स्कूल में यह अकड़ा 19 पर था लेकिन अब जांच की रिपोर्ट आने के बाद आकड़ो में इज़ाफ़ा हुआ है.
राज्यों में स्कूल खुलने के बाद लगातार छात्रों पर कोरोना का डर मडरा रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां 8वीं और 10वीं के कुल 17 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बच्चो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुरे स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और छात्रों को एक गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया गया है. स्कूल प्रशासन ने कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्रों का कोरोना टेस्ट किया था, जिसके बाद 17 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.