नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर मामला दर्ज हुआ है. सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में बीजेपी नेता अमरजीत छाबड़ा की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और 302 (BNS 103) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर मामला दर्ज हुआ है. सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में बीजेपी नेता अमरजीत छाबड़ा की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और 302 (BNS 103) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वहीं दिल्ली में भाजपा सिख प्रकोष्ठ के संयोजक चरणजीत सिंह लवली ने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर तिलक नगर थाने में शिकायती पत्र दिया है. उनके आरक्षण खत्म करने को लेकर दिए बयान के खिलाफ अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने पंजाबी बाग थाने में और दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के संयोजक सीएल मीणा ने संसद मार्ग थाने में शिकायत की है.
मध्य प्रदेश बीजेपी ने पीएम मोदी के प्रति अभद्र शब्दों का उपयोग किए जाने को लेकर राहुल गांधी पर विधिक पूर्वक कार्रवाई की मांग की है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डा. महेंद्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने 19 सितंबर को भोपाल में क्राइम ब्रांच थाना एमपी नगर पहुंचकर मामला दर्ज करने के लिए पत्र दिया है. वहीं दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस संबंध में कहा कि राहुल गांधी के बयान से सिखों के साथ-साथ अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों में रोष है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों अमेरिका में राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में सिख पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं. इस दौरान उन्होंने आरक्षण को लेकर भी विवादित बयान दिया था. वहीं हिमाचल में भी बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश डोगरा ने छोटा शिमला थाना में राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए निवेदन पत्र दिया है.
ये भी पढ़ेः-ध्रुवी पटेल के सिर सजा ‘Miss India Worldwide 2024’ का ताज, रेस में ये लोग रह गए पीछे