नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की जेल में स्वास्थ्य को लेकर दिल्ली की सियासत गर्मा गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को इंसुलिन नहीं देने के मामले में जेल के डीजी से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और आप के नेताओं के बयानों पर आधारित रिपोर्टों पर गंभीर चिंता भी जताई है।
उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल जेल में इंसुलिन नहीं दिए जाने के आरोपों पर जेल के डीजी से 24 घंटे के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उपराज्यपाल ने आप के नेताओं की तरफ से लगाए गए उन सभी आरोपों पर चिंता व्यक्त की है जिसमें यह दावा किया गया है कि जेल में केजरीवाल को इन्सुलिन नहीं लेने दिया जा रहा है। बती दें कि जेल का विषय दिल्ली सरकार के अंदर आता है, उपराज्यपाल ने फिर भी भरोसा दिया है कि मुख्यमंत्री की सेहत से किसी भी प्रकार की कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जेल प्रशासन का कहना है कि उन्हें जेल की तरफ से सिर्फ दो दिन ही जेल का नाश्ता दिया गया है। इसके बाद से उनकी खाने से लेकर बाकी सभी जरूरी चीजें उनके घर से ही आ रही हैं। जेल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, अदालत ने केजरीवाल को दिन व रात का खाना घर से मंगाने की इजाजत दी थी, लेकिन बाद में उन्हें बाद में सुबह का नाश्ता भी घर से मंगाने की इजाजत मिल गई। ऐसे में खाने के अलावा नाश्ता, पानी व इंसुलिन समेत सारी दवाइयां घर से ही आ रही है।
यह भी पढ़े-
Lok Sabha Election: पहले चरण के चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 25.4 प्रतिशत वोटिंग
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…