September 8, 2024
  • होम
  • शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज, PM मोदी पर लिखा था आपत्तिजनक लेख

शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज, PM मोदी पर लिखा था आपत्तिजनक लेख

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : December 12, 2023, 2:07 pm IST

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के खिलाफ महाराष्ट्र के यवतमाल में केस दर्ज हुआ है. राउत पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखा है. मालूम हो कि संजय राउत शिवसेना (यूबीटी) के मुख पत्र सामना के कार्यकारी संपादक हैं. राउत ने रविवार (11 दिसंबर) को सामना में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखा था.

केस दर्ज होने पर राउत ने ये कहा

केस दर्ज होने के बाद संजय राउत की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हम आदर करते हैं. हम जो भी उनके खिलाफ बोलते हैं, वो राजनीतिक होता है, वो निजी नहीं होता है. इसके साथ ही राउत ने सवालिया अंदाज में कहा कि दो दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंडित जवाहर लाल को लेकर संसद में बयान दिया था, क्या उनके खिलाफ भी कोई केस दर्ज किया जाएगा?

दिशा सालियान मामले पर क्या कहा?

इसके साथ ही दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मामले को लेकर भी संजय राउत ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि दिशा सालियान की मौत मामले एसआईटी गठित हो गई है. सरकार को एसआईटी या जो मर्जी बनाना है बनाए. जिसकी जांच करना है करे. सरकार हमारे हर शिवसैनिक की स्वतंत्र जाच करें. हमें कोई डर नहीं है.

यह भी पढ़ें-

Mumbai: महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़, नवाब मलिक दिखे अजीत पवार खेमे की तरफ

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन