Advertisement

गुजरात चुनाव :AAP प्रमुख गोपाल इटालिया पर केस दर्ज़, PM मोदी की मां को कहे थे अपशब्द

अहमदाबाद : गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया पर हरिद्वार कोर्ट में केस दर्ज हुआ है. दरअसल उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहने का आरोप है. बता दें, बीते दिनों गोपाल इटालिया ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में पीएम मोदी के गुजरात दौरे को नौटंकी भी बताया […]

Advertisement
गुजरात चुनाव :AAP प्रमुख गोपाल इटालिया पर केस दर्ज़, PM मोदी की मां को कहे थे अपशब्द
  • November 12, 2022 7:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अहमदाबाद : गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया पर हरिद्वार कोर्ट में केस दर्ज हुआ है. दरअसल उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहने का आरोप है. बता दें, बीते दिनों गोपाल इटालिया ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में पीएम मोदी के गुजरात दौरे को नौटंकी भी बताया था.

वीडियो हुआ था वायरल

हाल ही में भाजपा ने गोपाल इटालिया का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में गोपाल इटालिया को ये कहते देखा जा सकता है कि ‘कथाओं और मंदिरों में आपको कुछ नहीं मिलेगा मैं माताओं और बहनों से अपील करना चाहता हूं. अगर आपको आपका अधिकार चाहिए, इस देश पर आपको शासन करना है और आपको अपने लिए समान हक चाहिए तो कथाओं पर नाचने के बजाय, मेरी माताओं, बहनों ये पढ़ो (उन्होंने हाथ में ली एक किताब की ओर इशारा करते हुए)”.

 

कौन है गोपाल इटालिया?

गोपाल इटालिया की बात करें तो वह गुजरात पुलिस में कॉन्स्टेबल रह चुके हैं. पाटीदार आंदोलन में वह प्रमुख चेहरों में से एक थे. साल 2015 में उन्होंने हार्दिक पटेल के साथ मिलकर गुजरात में पाटीदार आरक्षण के लिए आंदोलन खड़ा किया था. इसके बड़ा उन्होंने राजनीति में कदम रखा. गोपाल इटालिया ने साल 2020 में आप के साथ अपना सियासी सफर शुरू किया था. जल्द ही वह AAP के गुजरात उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए. आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के महज कुछ महीनों में ही दिल्ली सीएम और आप संयोजक केजरीवाल ने गोपाल इटालिया को प्रदेश संयोजकर बनाकर गुजरात में पार्टी की कमान सौंप दी.

मंत्री पर फेंका था जूता

इटालिया का नाम हमेशा से विवादों में घिरा रहा है. बात साल 2017 की है जब उन्होंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा पर जूता फेंका था. इसके चलते इटालिया को सेवा नियमों के उल्लंघन के लिए बर्खास्त कर दिया गया था. उस समय वह क्लर्क के पद पर थे. इसके बाद वह पाटीदार समुदाय के नेता बन गए थे.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement