Delhi School: छात्र में कोविड के लक्षण दिखने पर विद्यालय ने लिया आनलाइन क्लास का निर्णय

Delhi School  नई दिल्ली, Delhi School राजधानी दिल्ली में लगातार कम होते कोरोना केस के चलते दिल्ली सरकार ने आज यानि सोमवार से सभी कोविड प्रतिबधो में छूट  दी है. इसके तहत अब स्कूल और कॉलेज भी पहले की तरह ऑफलाइन मोड में खुल गए हैं. स्कूल खुलने के बाद बच्चों में एक अलग उत्साह […]

Advertisement
Delhi School: छात्र में कोविड के लक्षण दिखने पर विद्यालय ने लिया आनलाइन क्लास का निर्णय

Girish Chandra

  • February 28, 2022 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Delhi School 

नई दिल्ली, Delhi School राजधानी दिल्ली में लगातार कम होते कोरोना केस के चलते दिल्ली सरकार ने आज यानि सोमवार से सभी कोविड प्रतिबधो में छूट  दी है. इसके तहत अब स्कूल और कॉलेज भी पहले की तरह ऑफलाइन मोड में खुल गए हैं. स्कूल खुलने के बाद बच्चों में एक अलग उत्साह देखा गया और वे सभी क्लास रूम में बैठने के लिए उत्सुक दिखे। लेकिन इस बीच दिल्ली के एक निजी स्कूल (Delhi Schools) ने पहली कक्षा के एक छात्र में हल्के कोविड जैसे लक्षण विकसित होने के बाद शिक्षा का तरीका ऑनलाइन करने का फैसला किया।

दिन के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का फैसला

स्कूल प्रशासन द्वारा सभी अभिभावकों को इस बात की जानकरी दी गई और एहतियाती कदम उठाने को कहा गया. दरअसल ,छात्र बृहस्पतिवार को मॉडल टाउन स्थित स्कूल गया था लेकिन अगले दिन वह बीमार हो गया जिसके बाद अभिभावकों ने शनिवार को स्कूल प्रशासन को इस बात की खबर दी कि छात्र में सिरदर्द और बदन दर्द जैसे कोविड के लक्षण विकसित हुए हैं. इसी के बाद एहतियात के तौर पर स्कूल प्रशासन ने सोमवार को नर्सरी से 5वीं तक के क्लासेज को आज ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है और सभी क्लासेज को सेनेटाइज करने के निर्देश दिए है.

स्कूल प्रशासन ने बताया कि ‘‘स्कूल के सभी छात्र और शिक्षक सुरक्षित हैं. चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन फिर भी हमने एक दिन के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का फैसला किया है.’’

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Advertisement