Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रोनाल्डो के सामने सऊदी अरब ने टेके घुटने, इस ‘गुनाह’ की मिली माफ़ी

रोनाल्डो के सामने सऊदी अरब ने टेके घुटने, इस ‘गुनाह’ की मिली माफ़ी

Ronaldo: ‘कानून’ वो शब्द है, जिसके दायरे में हर शख्स आता है. इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि वह शख्स गरीब है….अमीर है… किस जात का है. कानून सभी के लिए बराबर होता है बर्शते शख्स किसी भी चीज़ से ताल्लुक़ रखता है. लेकिन अब ताज़ा ख़बर के मुताबिक, सऊदी अरब का कानून […]

Advertisement
रोनाल्डो के सामने सऊदी अरब ने टेके घुटने, इस 'गुनाह' की मिली माफ़ी
  • January 10, 2023 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Ronaldo: ‘कानून’ वो शब्द है, जिसके दायरे में हर शख्स आता है. इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि वह शख्स गरीब है….अमीर है… किस जात का है. कानून सभी के लिए बराबर होता है बर्शते शख्स किसी भी चीज़ से ताल्लुक़ रखता है. लेकिन अब ताज़ा ख़बर के मुताबिक, सऊदी अरब का कानून एक शख्स के आगे घुटने टेकता हुआ नज़र आ रहा है. यही नहीं, जिस शख्स के आगे सऊदी अरब का कानून झुका है उसे यह मुल्क बाकायदा 17 अरब रुपये भी देगा।

 

• रोनाल्डो के सामने झुका सऊदी

अगर इतना बयां करने के बाद भी आप अंदाज़ा नहीं लगा पाए तो आइये आपको साफ़ तौर पर बता देते हैं. जिस शख्स के आगे सऊदी अरब का कानून झुका है शख्स फुटबॉलर ‘रोनाल्डो’ है. बहरहाल, इस बात से तो हर कोई वाकिफ़ है कि रोनाल्डो आम शख्सियत नहीं है. आइये आपको इस पूरे मामले के बारे में तफसील से बताते हैं:

 

• 17 अरब रुपये का इज़हार

 

ख़बरों के मुताबिक, इस साल फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी फुटबॉल क्लब में शामिल हुए है. इस फुटबॉल क्लब का नाम “अल नस्र” है. बताते चलें, इसी क्लब में शामिल होने के लिए अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब पहुँचे हैं. अब रोनाल्डो सऊदी अरब की फुटबॉल टीम के लिए खेल करेंगे. लिहाज़ा इसके लिए क्रिस्टियानो को मुल्क 17 अरब रुपये भी दे रहा है.

 

• गर्लफ्रेंड के साथ पहुँचे सऊदी

 

आपको बता दें कि, रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सऊदी अरब आए हैं. वह “अल नस्र” में शरीक़ हो गए हैं. लेकिन आपको बता दें, रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना दोनों ने अभी तक शादी नहीं रचाई है. दोनों एक-दूसरे के साथ रहते हैं. बताते चलें, सऊदी अरब में शरिया कानून लागू है. शरीयत के मुताबिक़ इस देश में शादी के बग़ैर मर्द और औरत को एक साथ रहने की इजाज़त नहीं है.

 

• शादी के बग़ैर साथ रहने की इजाज़त

जैसा कि हमने आपको बताया कि रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना ने अभी तक आपस में शादी नहीं रचाई है. इस वक़्त मीडिया समेत सोशल मीडिया में यह सवाल सुर्ख़ियों में हैं कि सऊदी सरकार दोनों को साथ रहने की इजाज़त देगी या नहीं, तो आपको बता दें, सऊदी वकीलों ने खुद इस बात की तस्दीक दी है कि सऊदी सरकार रोनाल्डो को लेकर नियम-कायदों में नरमी बरतेगी और नतीजतन उन्हें सऊदी कानून के मुताबिक सजा नहीं दी जाएगी.

 

• विदेशी मामलों में नहीं होती दखलंदाज़ी

 

मिली ख़बर के मुताबिक, रोनाल्डो काफी महँगे खिलाड़ी हैं. एक सऊदी वकील के मुताबिक अफ़सर इस तरह के मामलों में नर्म रुख अपनाते हैं सऊदी कानून के मुताबिक बग़ैर शादी के साथ रहना जुर्म है लेकिन विदेशी मामलों में सऊदी अरब अफसर दखलंदाज़ी नहीं करता हैं. बता दें, साल 2017 में मोहम्मद बिन सलमान सऊदी के क्राउन प्रिंस बने थे और इसके बाद से सऊदी में लोगों व महिलाओं को मिलने वाले हक़ में काफी तरक्की और तब्दीली देखने को मिली हैं.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

Advertisement