Punjab Election alliance announcement नई दिल्ली. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और पंजाब बीजेपी प्रभारी से मुलाकात करने पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने गठबंधन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव […]
नई दिल्ली. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और पंजाब बीजेपी प्रभारी से मुलाकात करने पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने गठबंधन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब लोक कांग्रेस और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि सीट बटवारे को लेकर समय रहते जानकारी दे दी जाएगी।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम101 फीसदी चुनाव जीतेंगे और विनेबिलिटी फैक्टर के आधार पर सीटों का बटवारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी ने हालही में कुर्शी संभाली है, इसका उन्हें ज़्यादा अनुभव नहीं है. बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी इनमें से 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 35 सीटें कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी को दी जाएँगी।
कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी नेताओं से मुलाकात करने के लिए गुरुवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे. बीजेपी नेता गजेंद्र शेखावत ने भी कहा है कि बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”आज हुई इस वार्ता के बाद मैं कह सकता हूं कि ये तय है कि हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीट बंटवारे पर सही समय पर सूचित किया जाएगा.’