हरियाणा: भारतीय आर्मी के इतिहास में पहली बार कोई महिला अधिकारी लड़ाकू पायलट बनी है. पायलट का नाम हैं कैप्टन अभिलाषा बराक जो 26 साल की है। हरियाणा की रहने वाली कैप्टन अभिलाषा बराक को नासिक के कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल से अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के लिए सर्टिफिकेट दिया गया। इस अवसर पर आर्मी एविएशन के डीजी एके सूरी मुख्य अतिथि थे। नासिक में कॉम्बेट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल में हुए कार्यक्रम मंल कैप्टन अभिलाषा को 36 आर्मी पायलट के साथ विंग्स मिले।
हरियाणा की रहने वाली कैप्टन बराक द लॉरेंस स्कूल, सनावर की पूर्व छात्र हैं। उन्होंने 2016 में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. 2018 में, उन्हें अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई से भारतीय सेना में शामिल किया गया था। कैप्टन बराक ने एक इंटरव्यू में कहा कि “2018 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई से अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, मैंने आर्मी एविएशन कॉर्प्स को चुना। जब मैं फॉर्म भर रही थी, मुझे पता था कि मैं केवल ग्राउंड ड्यूटी भूमिका के लिए योग्य हूं, लेकिन मैंने इस बात का जिक्र किया कि मेरे पास पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट और कम्प्यूटरीकृत पायलट चयन प्रणाली है। उन्होने कहा कि उनके दिल में कहीं न कहीं ये बात चलती रहती थी और उन्हें ये हमेशा से पता था कि वह दिन दूर नहीं जब भारतीय सेना महिलाओं को लड़ाकू पायलटों के रूप में शामिल करना शुरू करेगी।
बता दें कैप्टन बराक ने आर्मी एयर डिफेंस यंग ऑफिसर्स कोर्स में ‘ए’ ग्रेडिंग, एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट और एयर लॉज़ कोर्स में 75.70 प्रतिशत हासिल किया और अपने पहले प्रयास में प्रमोशनल परीक्षा, पार्ट बी पास की।
गौरतलब है कि आर्मी एविएशन कोर 1986 में बना। इसमें आर्टिलरी के साथ ही आर्मी के सभी आर्म्स से ऑफिसर और जवान होते हैं। आर्मी एविएशन कोर ने 1987 में श्रीलंका में तमिल टाइगर्स के खिलाफ ऑपरेशन पवन और 1999 में करगिल युद्ध में भी आर्मी एविएशन कोर ने अहम भूमिका निभाई थी।
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…