बेटा-बेटी के साथ आज बीजेपी का दामन थामेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, नड्डा से की मुलाकात

Capt Amarinder Singh: नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। उनके साथ ही पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का भाजपा में विलय हो जाएगा। बताया जा रहा है कि कैप्टन के साथ उनके बेटा-बेटी भी बीजेपी में शामिल होंगे। नड्डा से की मुलाकात भाजपा में शामिल होने से […]

Advertisement
बेटा-बेटी के साथ आज बीजेपी का दामन थामेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, नड्डा से की मुलाकात

Vaibhav Mishra

  • September 19, 2022 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Capt Amarinder Singh:

नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। उनके साथ ही पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का भाजपा में विलय हो जाएगा। बताया जा रहा है कि कैप्टन के साथ उनके बेटा-बेटी भी बीजेपी में शामिल होंगे।

नड्डा से की मुलाकात

भाजपा में शामिल होने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।

चुनाव में मिली थी करारी हार

बता दें कि इससे पहले विधानसभा चुनाव में अमरिंदर की पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था। जिसमें उनकी पार्टी की बुरी तरह हार हुई थी। वो खुद अपनी पारिवारिक सीट पटियाला से भारी मतों से चुनाव हार गए थे।

कई पूर्व विधायक होंगे शामिल

बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही कैप्टन अमरिंदर सिंह काफी चिंतित थे। इसके बाद अब उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। वे अपने साथ आधा दर्जन के करीब पूर्व विधायकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे।

बेटा-बेटी भी होंगे BJP में शामिल

जानकारी के मुताबिक कैप्टन अमरिंद सिंह के साथ ही उनके बेटा-बेटी भी बीजेपी में शामिल होंगे। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे का नाम रणइंदर सिंह और बेटी का नाम जय इंदर सिंह कौर है। अमरिंदर का नाती निर्वाण सिंह भी भाजपा में शामिल हो सकता है।

यह भी पढ़ें-

Chandigarh University MMS: बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है? जानिए मामले से जुड़ी हर बात

Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं

Advertisement