चंडीगढ़। पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज बीजेपी का दामन थामेंगे। साथ ही उनकी पार्टी का भारतीय जनता पार्टी में विलय भी हो जाएगा। कैप्टन के साथ पंजाब के कई पूर्व विधायक भी बीजेपी में शामिल होंगे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल में शामिल होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।
बता दें कि इससे पहले विधानसभा चुनाव में अमरिंदर की पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था। जिसमें उनकी पार्टी की बुरी तरह हार हुई थी। वो खुद अपनी पारिवारिक सीट पटियाला से भारी मतों से चुनाव हार गए थे।
बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही कैप्टन अमरिंदर सिंह काफी चिंतित थे। इसके बाद अब उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। वे अपने साथ आधा दर्जन के करीब पूर्व विधायकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे।
जानकारी के मुताबिक कैप्टन अमरिंद सिंह के साथ ही उनके बेटा-बेटी भी बीजेपी में शामिल होंगे। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे का नाम रणइंदर सिंह और बेटी का नाम जय इंदर सिंह कौर है। अमरिंदर का नाती निर्वाण सिंह भी भाजपा में शामिल हो सकता है।
Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…