Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • परिवार के साथ ताजमहल का दीदार कर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी बोल उठे- ‘वाह ताज’, देखिए तस्वीरें

परिवार के साथ ताजमहल का दीदार कर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी बोल उठे- ‘वाह ताज’, देखिए तस्वीरें

अपने परिवार के साथ भारत के दौरे पर पहुंचे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आगरा स्थित ताजमहल का दीदार किया. बता दें भारत दौरे पर पहुंचे कनाडा के पीएम भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा, आतंकवाद से निपटने में सहयोग सहित कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे

Advertisement
Jutin trudeau
  • February 18, 2018 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

आगराः एक सप्ताह के लिए भारत दौरे पर अपने परिवार के साथ आए भारत आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को ताजमहल का दीदार किया. विश्व के सात अजूबों में से एक इस ऐतिहासिक इमारत का दीदार करने ट्रूडो के साथ उनके तीनों बच्चे, बेटी एला ग्रेस, बेटे हैड्रियन और जेवियर और पत्नी सोफी भी साथ दिखे. ताजमहल को निहारते समय परिवार की मस्ती की पलों को कैमरों ने कैद कर दिया आईए देखते हैं कनाडा की पीएम की मस्ती इन तस्वीरों के जरिए…

ताजमहल देखने के बाद कनाडा के पीएम ने विजिटर्स रजिस्टर में इसे बेहद खूबसूरत बताया. उन्होंने कहा कि ऑफिशियल ट्रिप पर उन्हें अपने बच्चों के साथ आने का मौका मिला है, यह उनके लिए बेहद खास है. बता दें कि भारत प्रवास के दौरान वह अहमदाबाद, मुंबई और अमृतसर भी जाएंगे. अधिकारियों के मुताबिक उनका गुजरात दौरा कनाडा के किसी पीएम का पहला गुजरात दौरा होगा.

ट्रूडो ने भारत रवाना होने से पहले ट्वीट करते हुए कहा था- ‘‘यह व्यस्त दौरा है जो बेहतर रोजगार सृजन और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित होगा.’’आपको बता दें कि भारत दौरे में वह अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा, आतंकवाद से निपटने में सहयोग सहित कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

यह भी पढ़ें- 7 दिनों के दौरे पर भारत पहुंचे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, नौकरियों पर हो सकते हैं समझौते

एक दिन कनाडा का प्रधानमंत्री बन सकते हैं भारतीय मूल के जगमीत सिंह, फैशन डिजाइनर गुरकिरन कौर सिधु से शादी फिक्स

Tags

Advertisement