अमृतसरः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो अपने परिवार समेत सात दिवसीय भारत दौरे पर है. इस दौरान वह पूरी तरह से भारतीय वेश-भूषा में रंगे नजर आ रहे हैं. पहले आगरा का ताजमहल और फिर गुजरात के अक्षरधाम मंदिर व साबरमती आश्रम में भारतीय रंग में रंगे नजर आए. इसी तरह बुधवार को भी ट्रूडो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ रोटियां बनाईं.
स्वर्ण मंदिर में अपने परिवार के साथ पारंपरिक वेश-भूषा में रोटियां बना रहे जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर दर्शाया है कि उन्हें भारतीय संस्कृति से कितना लगाव है. अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पवित्र स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद उन्होंने विजिटर्स बुक पर अपने विचार लिखे. उन्होंने लिखा कि ‘इतने सुंदर और सार्थक जगह पर हमें इतना अच्छा सम्मान मिला। हम अनुग्रहित और विनम्र महसूस कर रहे हैं’.
इससे पहले मंगलवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि भारत और उनके देश के रिश्ते न सिर्फ राजनीतिक मोर्चे पर आगे बढ़ेंगे बल्कि अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी संबंध मजबूत होंगे. वहीं मुंबई की यात्रा पर पहुंचे ट्रूडो ने कहा, ‘यह यात्रा (भारत और कनाडा के बीच) करीबी रिश्ते और अतुलनीय अवसरों से जुड़ी है. यह यात्रा हाथ मिलाने और तस्वीरें खिंचवाने के मौकों के लिए नहीं है.’
यह भी पढ़ें- परिवार के साथ ताजमहल का दीदार कर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी बोल उठे- वाह ताज, देखिए तस्वीरें
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…