September 20, 2024
  • होम
  • Canada: निज्जर हत्या मामले में बोले भारतीय राजदूत, बिना जांच के भारत को दोषी ठहरा दिया

Canada: निज्जर हत्या मामले में बोले भारतीय राजदूत, बिना जांच के भारत को दोषी ठहरा दिया

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : November 25, 2023, 4:28 pm IST

नई दिल्लीः कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने इस बात पर नराजगी जताई है कि कनाडा की धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच पूरी होने से पहले ही भारत को दोषी ठहराया गया। हत्या के संबंध में अपने आरोपों के समर्थन में कनाडा से सबूत जारी करने का आग्रह करते हुए भारतीय राजदूत ने कहा कि जस्टिन ट्रूडो के आरोपों में जो कुछ ही प्रासंगिक है नई दिल्ली यानी भारत सरकार उस पर गौर करेगी।

बता दें कि निज्जर की 18 जून को कनाडा के सरे में गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भारत ने कनाडा की ओर से हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद आरोपों को खारिज कर दिया था और इसे ‘झूठा और प्रेरित’ बताया था।

क्या कहा भारतीय राजदूत ने

एक निजी चैनल को साक्षात्कार में भारतीय उच्चायुक्त से कनाडा के प्रधानमंत्री ढ्रूडो द्वारा निज्जर की हत्या में भारत सरकार की हाथ होने के आरोपों पर सवाल पूछा गया। जिसपर उन्होंने कहा कि इस पर दो बातें है, एक तो बिना जांच पूरी किए भारत को दोषी ठहराया गया। आगे उन्होंने कहा कि भारत को सहयोग करने के लिए कहा गया था और यदि आप विशिष्ट आपराधिक शब्दावली को देखते है, जब कोई सहयोग करने के लिए कहता है तो इसका मतलब है कि आपको पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है।

भारतीय राजदूत ने कहा कि हमने इस मामले को बहुत अलग तरह से लिया। लेकिन, हमने हमेशा कहा है कि यदि कुछ बहुत विशिष्ट और प्रासंगिक है, तो हमें सूचित किया गया है और हम इस पर विचार करेंगे। बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से इस साल की शुरुआत में कनाडा की धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोप लगाए जाने के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंध बिगड़ गए हैं।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन