Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डॉक्टर ने अपने स्पर्म से महिलाओं को किया प्रेग्नेंट, DNA से खुलासा- 11 बच्चों का जैविक पिता निकला आरोपी

डॉक्टर ने अपने स्पर्म से महिलाओं को किया प्रेग्नेंट, DNA से खुलासा- 11 बच्चों का जैविक पिता निकला आरोपी

कनाडा में एक डॉक्टर की सनकी करतूत का खुलासा हुआ है. आरोपी डॉक्टर ने इन विटरो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) तकनीक की मदद से अपनी ही मरीजों को अपने स्पर्म (वीर्य) से प्रेग्नेंट कर दिया. डीएनए जांच से पता चला है कि वह 11 बच्चों का जैविक पिता है. डॉक्टर की मरीज रहीं कई अन्य महिलाओं ने कहा है कि उन्होंने गर्भवती होने के लिए जिस स्पर्म का चुनाव किया था उससे उनके बच्चों का डीएनए मैच नहीं हो रहा है.

Advertisement
Doctor Pregnant 11 Women by his sperm Canada
  • April 10, 2018 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

टोरॉन्टोः कनाडा में एक डॉक्टर ने इन विटरो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) तकनीक की मदद से अपनी ही मरीजों को प्रेग्नेंट कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टर पर आरोप है कि उसने अपनी महिला मरीजों की जानकारी के बगैर ही अपने स्पर्म (वीर्य) से उन्हें गर्भवती किया और अब वह 11 बच्चों का जैविक पिता है. डॉक्टर का नाम नॉर्मन बारविन है. आरोपी डॉक्टर फिलहाल कोर्ट में मुकदमे का सामना कर रहा है. बारविन के खिलाफ पहला केस साल 2016 में सामने आया था. ओटावा के रहने वाले एक परिवार ने बारविन के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

परिवार का दावा था कि डॉक्टर बारविन ने 1990 में बच्ची के पिता के बजाय अपने स्पर्म से महिला को प्रेग्नेंट किया. डॉक्टर ने जिन महिलाओं को गर्भवती किया उनमें उनके 1970 के दशक में इलाज करवाने वाले मरीज भी शामिल हैं. इस केस से जुड़े वकीलों ने डॉक्टर बारविन के करीब 150 मरीजों से बात की. वकीलों ने खुलासा किया कि डीएनए जांच से पता चला कि डॉक्टर बारविन 11 बच्चों के जैविक पिता हैं. इन बच्चों के माता-पिता बारविन के पास इलाज कराने आए थे.

अभी तक की जांच में बारविन के 11 बच्चों का जैविक पिता होने की बात सामने आई है. माना जा रहा है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. दरअसल 16 अन्य दंपतियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि डीएनए टेस्ट से पता चला है कि उनके बच्चों का पिता कोई और है. साथ ही 35 दंपतियों ने डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की है कि उन्होंने बच्चे पैदा करने के लिए जिस स्पर्म का चुनाव किया था उससे उनके बच्चे का डीएनए मैच नहीं कर रहा है. इस बारे में बारविन के वकीलों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

नाबालिग रेप पीड़िता प्रेग्नेंट हुई तो आरोपी ने जबरन कराया अबॉर्शन, बैग में भ्रूण लेकर पहुंची पुलिस के पास

Tags

Advertisement