नई दिल्लीः निज्जर मामले में कनाडा सरकार ने पलटी मारी है। कनाडा सराकार ने बयान जारी करते हुए बताया कि निज्जर की हत्या में कोई भी विदेशी ताकत का हाथ नहीं था। इसको लेकर कनाडा ने एक विज्ञप्ति भी जारी किया है। इस विज्ञप्ति में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की सरे टीम द्वारा बताया गया है कि घटना के समय कयास लगाए जा रहे थे कि यह मामला किसी बाहरी देश के हस्तक्षेप से हुआ है। हालांकि जांच किया गया तो इस मामले से संबंधित किसी विदेशी ताकत की दखल होने की कोई पुष्टि नहीं हुई।
इससे पहले सिख फॉर जस्टिस समूह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि 1 फरवरी की सुबह सिमरनजीत सिंह के घर पर हुए हमले में भारत का हाथ है। 12 फरवरी को ग्रेटर टोरंटो एरिया में हुए हमले के लिए एसएफजे ने भारत को जिम्मेदार ठहराया था। इस हमले में इंद्रजीत सिंह गोसल के निर्माणाधीन घर पर हमला किया गया था। बता दें कि इंद्रजीत सिंह पर कथित रुप से खालिस्तान जनमत संग्रह मे मदद करने का आरोप लगा था।
बता दें कि पिछले साल 18 जून को कनाडा स्थित एक गुरुद्वारे के बाहर हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हरदीप निज्जर की पहचान एक खालिस्तानी नेता के रुप में होती थी। उनके हत्या के पीछ कनाडा सरकार ने भारत का हाथ बताया था। जिसके बाद दोनों देश के रिश्ते बिगड़ गए थे। हालांकि भारत हमेशा से इस तरह के आरोप को निराधार बताया है।
ये भी पढ़ेः
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…