Cambridge University: भारतीय स्टूडेंट ने लहराया परचम ,सुलझाई 2500 साल पुरानी संस्कृत की एक गुत्थी

नई दिल्ली। कैंब्रिज विश्वविद्यालय अपने अनोखे शोध के लिए पूरे दुनिया में हमेशा से जाना जाता है। बता दें , हाल ही में वहां पीएचडी कर रहे एक 27 साल के छात्र ऋषि अतुल राजपोपत ने नया कीर्तिमान रचा है। छात्र ने संस्कृत से संबंधी एक समस्या का हल निकाल लिया है , जिसने 5वीं […]

Advertisement
Cambridge University: भारतीय स्टूडेंट ने लहराया परचम ,सुलझाई 2500 साल पुरानी संस्कृत की एक गुत्थी

Tamanna Sharma

  • December 16, 2022 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कैंब्रिज विश्वविद्यालय अपने अनोखे शोध के लिए पूरे दुनिया में हमेशा से जाना जाता है। बता दें , हाल ही में वहां पीएचडी कर रहे एक 27 साल के छात्र ऋषि अतुल राजपोपत ने नया कीर्तिमान रचा है। छात्र ने संस्कृत से संबंधी एक समस्या का हल निकाल लिया है , जिसने 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व से विद्वानों को चकित करके रखा हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय छात्र ने प्राचीन संस्कृत विद्वान पाणिनि के लिखित एक पाठ को डिकोड किया है, जो लगभग ढाई हजार साल से भी ज़्यादा पुराने थी । राजपोपत जो कि कैम्ब्रिज के सेंट जॉन्स कॉलेज में एशियन एंड मिडल ईस्टर्न विभाग में पीएचडी के छात्र हैं।

पुराने नियम में किया बदलाव

बताया जा रहा है कि मेटारूल की इस पारंपरिक व्याख्या को ऋषि राजपोपत ने इस तर्क के साथ खारिज कर दिया था कि पाणिनि के कहने का मतलब था कि एक शब्द के बाएं और दाएं पक्षों पर लागू होने वाले नियमों के बीच पाणिनि चाहते थे कि हम दाएं पक्ष पर लागू होने वाले नियम का चयन करें न कि किसी और पक्ष का । उन्होंने अंत में निष्कर्ष निकाला कि पाणिनि की भाषा मशीन ने बिना किसी अपवाद के व्याकरण के तौर पर सही शब्दों का निर्माण किया था ।

उम्मीद छोड़ी लेकिन हार नहीं मानी

उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि “कैम्ब्रिज में मेरे पास एक काफी उत्साहित करने वाला पल था । कुल 9 महीने तक इस समस्या को हल करने की कोशिश के बाद, मैं लगभग छोड़ने के लिए लगभग तैयार था। उन्होंने आगे कहा कि इसलिए मैंने एक महीने के लिए किताबें बंद कर दीं और बस गर्मियों का आनंद लिया था। तैराकी, साइकिल चलाना, खाना बनाना, प्रार्थना और ध्यान में मन लगाया हुआ था। फिर कुछ दिनों बाद बिना किसी मन से मैं काम पर वापस चला गया और मिनटों में जैसे ही मैंने पन्ने पलटे वैसे ही ये पैटर्न मेरे मन में आने लगे।

सब समझ में आने लगा.” इसके बाद इस समस्या को हल करने में और लगभग दो साल लग गए थे है। छात्र ने संस्कृत से संबंधी एक समस्या का हल निकाल लिया है , जिसने 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व से विद्वानों को चकित करके रखा हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय छात्र ने प्राचीन संस्कृत विद्वान पाणिनि के लिखित एक पाठ को डिकोड किया है, जो लगभग ढाई हजार साल से भी ज़्यादा पुराने थे। राजपोपत जो कि कैम्ब्रिज के सेंट जॉन्स कॉलेज में एशियन एंड मिडल ईस्टर्न विभाग में पीएचडी के छात्र हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement