नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर शांति भंग होती हुई दिखाई दे रही है. इस बीच हिंदू संगठनों ने हिमाचल बंद रखने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर शांति भंग होती हुई दिखाई दे रही है. इस बीच हिंदू संगठनों ने हिमाचल बंद रखने का फैसला किया है. वहीं हिंदू संगठन के नेता कमल गौतम ने सभी व्यापारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक अपनी दुकान बंद रखें. वहीं यह विरोध शिमला के संजौली में पुलिस के जरिए प्रदर्शनकारियों पर किए गए लाठी चार्ज के खिलाफ होगा. हिंदू सगंठनों के जरिए राज्य में कई अन्य स्थानों पर प्रदर्शन की भी चेतावनी दी गई है.
वहीं हिंदू जागरण मंच के पूर्व प्रांत मंत्री कमल गौतम ने कहा कि संजौली में प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस ने बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया है. प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजी गई. इसी के खिलाफ अब 14 सितंबर को हिमाचल बंद का बुलावा किया गया है. सभी व्यापारियों से कमल गौतम ने अनुरोध किया है कि वह सुबह 10 से दोपहर 1:30 तक अपनी दुकान बंद रखें. उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों को यह जानने की आवश्यक है कि अगर हिंदू के साथ किसी भी तरीके का शत्रुता वाला व्यवहार होगा तो इसे क्षमा/माफ नहीं किया जाएगा.
आपको बता दें कि 11 सितंबर को संजौली में सुबह 11 बजे बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे थे, यहां जिला शिमला प्रशासन ने हालात को देखते हुए धारा-163 लागू कर दिया था. इसके तहत यहां पांच या पांच से ज्यादा लोगों के एक साथ होने पर पाबंदी लगाई गई थी.
यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर