कोलकाता. पूर्वोत्तर राज्यों में अपनी पहुंच बढ़ाने में जुटी भारतीय जनता पार्टी के लिए पश्चिम बंगाल सबसे बड़ी चुनौती माना जाता है. राज्य में लंबे समय तक वाम दल सत्ता में रहे. जिसके बाद पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पूर्वोत्तर के द्वाररूपी बंगाल में भाजपा प्रचार-प्रसार बढ़ाने के उद्देश्य से ‘गणतंत्र बचाओ यात्रा’ के तहत तीन रथयात्राएं निकालने वाली है. जिसे टीएमसी सरकार ने पहले मना कर दिया था. हालांकि गुरुवार को कोलकाता हाई कोर्ट ने भाजपा को रथयात्रा निकालने की मंजूरी दे दी है.
कोलकाता हाईकोर्ट से मिली इस मंजूरी को भाजपा के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है. भाजपा बंगाल के सभी 42 लोकसभा सीटों को कवर करते हुए तीन रथयात्राएं निकालेगी. 22 दिसंबर को कूच बिहार से पहली रथ यात्रा जबकि 24 दिसंबर को दक्षिण 24 परगना जिले से दूसरी रथयात्रा निकाली जाएगी. 26 दिसंबर को बीरभूम जिले के तारापीठ तीसरी रथ यात्रा निकलेगी. इन तीनों रथयात्राओं में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित कई बड़े नेता मौजूद होंगे.
हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद भाजपा नेताओं में उत्साह है. केंद्रीय वित मंत्री अरूण जेटली ने एक के बाद एक दो ट्वीट कर रथयात्रा निकाले जाने पर हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.
वहीं भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस फैसले का हम स्वागत करते हैं. हमें न्यायपालिका पर भरोसा था. यह निर्णय निरंकुशता के मुंह पर तमाचा है. बताते चले कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रथयात्रा के मसले पर कहा था कि ममता दीदी ने बंगाल को इतनी खराब स्थिति में ले आयी है कि वहां की जनता उनके विरुद्ध खड़ी है और इसी डर से वह भाजपा की यात्रा को रोक रहीं है. अमित शाह ने आगे कहा था कि वो जितना भाजपा को रोकेंगी वह उतना ही मुखर होकर बंगाल के गांव-गांव तक पहुंचेगा।
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…